जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज में नव चयनित एनसीसी कैडेटों को राष्ट्रीय कैडेट कोर के नियमों को निष्ठापूर्वक पालन करने का संकल्प दिलाया गया. कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन आरके चौधरी ने कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में शपथ दिलायी.
कैडेटों को एनसीसी का नियम पालन करने, समाज एवं राष्ट्र हित में कार्य करने तथा अनुशासित जीवन जीने का संकल्प दिलाया गया.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक मेनका सरदार ने कहा कि एनसीसी से छात्रों का सर्वागीण विकास होता है. उन्होंने विधायक फंड से कॉलेज परिसर में साइकिल स्टैंड व न्यू बिल्डिंग तक जाने के लिए पीसीसी पथ का निर्माण कराने की बात कही. विशिष्ट अतिथि दिगंबर हांसदा ने कहा कि कॉलेज में एनसीसी की स्थापना से मान-सम्मान बढ़ा है. विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्र ने नव चयनित 72 एनसीसी छात्रों को जेएचआरसी की सदस्यता दिलायी और सदस्यता परिचय पत्र वितरित किया. समारोह को कोल्हान विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष-ओपी खंडेलवाल व एके झा ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने की.