जमशेदपुर : सोनारी मरीन ड्राइव स्थित भूतनाथ मंदिर के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार बाइक के पोल से टकरा जाने से मौके पर ही मानगो दाइगुट्टू क्राॅस रोड नंबर 6 निवासी चंदन भारती (28) की मौत हो गयी. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पोल से टकराने के बाद चंदन का बायां पैर कटकर दूर जा गिरा.
Advertisement
मरीन ड्राइव पर बाइक दुर्घटना में मानगो दाइगुट्टू के युवक की मौत
जमशेदपुर : सोनारी मरीन ड्राइव स्थित भूतनाथ मंदिर के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार बाइक के पोल से टकरा जाने से मौके पर ही मानगो दाइगुट्टू क्राॅस रोड नंबर 6 निवासी चंदन भारती (28) की मौत हो गयी. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पोल से टकराने के बाद चंदन का बायां पैर […]
एवेंजर बाइक (जेएच05बीजी 0552) पहले डिवाइडर के संपर्क में आकर अनियंत्रित हुई फिर सीधे बिजली पोल से जा टकरायी. टक्कर से बाइक एक ओर जा गिरी जबकि चंदन दूसरी ओर दूर जा गिरा. चंदन ने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जबकि बाइक सोनारी थाना ले गयी.
चंदन टाटा स्टील के अधिकारी का कार चलाता था. वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. चंदन के पिता सुदामा भारती टेंपो चालक हैं. सूचना मिलने पर परिजन व साथी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घरवालों ने शव की पहचान की. शव देखकर छोटा भाई कौशल उर्फ सुदामा बार-बार बेहोश हो जा रहा था.
परिजन व आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें संभाला. चंदन के रिश्तेदार व पड़ोसी प्रदीप कुमार के अनुसार चंदन तबीयत खराब होने के कारण दो दिनों से ड्यूटी नहीं जा रहा था. सोमवार की सुबह वह ड्यूटी गया था. सोनारी वह किस कारण गया, यह किसी को पता नहीं है. पुलिस के अनुसार बाइक काफी तेज रफ्तार से डिवाइडर से टकराने के बाद पोल से टकरा गयी. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. युवक ने हेलमेट नहीं पहना था.
पहले बहन की शादी करूंगा, फिर अपनी : चंदन के दोस्तों ने बताया कि चंदन अपनी बहन की शादी के लिए परेशान था. वह अक्सर कहता था कि बहन की शादी के बाद ही अपनी शादी करूंगा. वह काफी होशियार और हंसमुख स्वभाव का लड़का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement