जमशेदपुर :भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि झारखंड में भाजपा तय लक्ष्य 65प्लस काे अवश्य हासिल करेगी. एक-एक कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर चुनाव मैदान में उतरने काे तैयार है.
Advertisement
परफॉरमेंस व सर्वे रिपाेर्ट से तय हाेगी दावेदारी : लक्ष्मण गिलुवा
जमशेदपुर :भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि झारखंड में भाजपा तय लक्ष्य 65प्लस काे अवश्य हासिल करेगी. एक-एक कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर चुनाव मैदान में उतरने काे तैयार है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घाेड़ाबांधा स्थित आवास पर मंगलवार काे आयाेजित महाप्रसाद में शामिल हाेने पहुंचे लक्ष्मण गिलुवा ने पत्रकाराें से बातचीत में […]
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घाेड़ाबांधा स्थित आवास पर मंगलवार काे आयाेजित महाप्रसाद में शामिल हाेने पहुंचे लक्ष्मण गिलुवा ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि कई लाेग भाजपा में शामिल हाे रहे हैं. भाजपा में अनुशासन बड़ी बात है. जाे भी लाेग भाजपा में शामिल हाे रहे हैं, उनमें से किसी ने टिकट देने की शर्त तय नहीं रखी है.
पार्टी तय करती है, काैन कहां से लड़ेगा और किसकी भूमिका क्या हाेगी. भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हाेकर ही लाेग शामिल हाे रहे हैं. परफॉरमेंस व सर्वे रिपाेर्ट से विभिन्न सीटों पर दावेदारी तय हाेगी. वैसे टिकट उसी काे मिलेगा, जाे जीतने की स्थिति में हाेगा. चक्रधरपुर उनकी अपनी सीट रही है. पार्टी यदि माैका देगी ताे वे अवश्य चुनाव लड़ेंगे.
श्री गिलुवा ने कहा कि हरियाणा में चूक जरूर हुई है. उसकी समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में जाे काम हाे रहे हैं. उससे लाेगाें में विश्वास बढ़ रहा है. जनहित की काफी याेजनाएं धरातल पर उतारी गयी हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में राजनीति की वर्तमान स्थिति काे देखकर वे कह सकते हैं कि पार्टी चुनाव परिणाम में 65 प्लस के पार जायेगी. भाजपा में चुनाव लड़नेवालाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर विधान सभा क्षेत्र से तीन-पांच लाेग दावेदारी कर रहे हैं. झारखंड में पार्टी नये आैर पुराने चेहराें के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. विधान सभा चुनाव प्रचार में इस बार केंद्रीय नेताआें के अलावा काफी संख्या में स्टार प्रचारक भी माैजूद रहेंगे.
रघुवर पहुंचे घाेड़ाबांधा, मुंडा ने किया स्वागत, प्रसाद ग्रहण कर रांची लाैटे
जमशेदपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर काली पूजा-वंदना पूजा के बाद मंगलवार काे महाप्रसाद का आयाेजन किया गया था. इसमें शामिल हाेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास घाेड़ाबांधा पहुंचे. वहां बुके देकर अर्जुन मुंडा व मीरा मुंडा ने उनका स्वागत किया. दाेेनाें ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया. मुुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व त्योहार में आपसी भाईचारा से लाेग जुड़ते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री रांची के लिए रवाना हाे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement