उद्यमियों का आंदोलन रंग लाया
आदित्यपुर : पिछले कई माह से स्क्रैप लदे वाहनों को जब्त कर मनमाने ढंग से कार्रवाई करते हुए पुलिस के भयादोहन से त्रस्त उद्यमियों का आंदोलन रंग लाया. इस मामले को लेकर शनिवार को स्वयं कोल्हान डीआइजी मो नेहाल आदित्यपुर थाना आये और उद्यमियों को बुलाकर उनसे लिखित शिकायत लेते हुए मामले की जांच की.
करीब चार घंटे तक उद्यमियों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. डीआइजी ने मीडिया को बताया कि उद्यमियों की शिकायत पर एसपी के नाम पर वसूली करने वाला सिमडेगा से फरार आरक्षी बिनोद गुप्ता उर्फ बिनोद प्रसाद उर्फ बिनोद कुमार को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ उद्यमी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके अलावा जमशेदपुर में पदस्थापित आरक्षी बहादुर महतो, आदित्यपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ बीके झा व आरक्षी गिरिवर महतो को भी निलंबित कर दिया गया.
डीआइजी ने कहा कि आदित्यपुर थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी, क्योंकि उन्होंने अपनी जिम्मेवारी नहीं निभायी. एएसआइ बीके झा ने कंपनी में घुस कर गाड़ी पकड़ी थी और आरक्षी गिरिवर महतो ने जब्ती सूची फाड़ दी थी. कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारियों को भेजी जायेगी.