जमशेदपुर : टाटा स्टील के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 7100 से लेकर अधिकतम 14, 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. फिटमेंट स्लीप मिलने के बाद एनएस ग्रेड के कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी को लेकर मंथन में जुटे है. अलाउंस की राशि जोड़ने के बाद एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम नौ हजार रुपये से 17 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होती दिख रही.
एनएस टू कर्मचारी का वेतन देखा जाये तो पहले जिन कर्मचारियों को 14, 570 रुपये मिलते था. ग्रेड रिवीजन के बाद अब यह बढ़कर 26,000 रुपये हो गये है. लगभग 12 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. एनएस ग्रेड में डीए प्रति प्वाइंट वैल्यू पूर्ववत तीन रुपये ही रहा. कर्मचारियों के लिए फिक्स डीए 500 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये मासिक और उनके एमजीबी में 3600 से 6750 रुपये तक की वृद्धि हुई है. जबकि एचआरए बेसिक का दस प्रतिशत बढ़ा है.