27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक स्थायी होंगे 306 बाइ सिक्स, सूची निकली

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत बुधवार को स्थायी होने वाले 306 बाइ सिक्स कर्मचारियों की सूची जारी कर दी गयी. पहले चरण में 153 बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण होगा. मार्च तक सभी 306 बाइ सिक्स कर्मचारी स्थायी हो जायेंगे. बुधवार को सूची जारी होने की सूचना […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन और यूनियन के बीच हुए समझौते के तहत बुधवार को स्थायी होने वाले 306 बाइ सिक्स कर्मचारियों की सूची जारी कर दी गयी. पहले चरण में 153 बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण होगा. मार्च तक सभी 306 बाइ सिक्स कर्मचारी स्थायी हो जायेंगे. बुधवार को सूची जारी होने की सूचना मिलते ही नाम देखने के लिए बाइ सिक्स कर्मचारी टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो में (ईआर एंड सेंट्रल इम्प्लाइमेंट ब्यूरो) पहुंचने लगे.

6 नवंबर से शुरू होगी मेडिकल जांच : स्थायी होने वाले सभी कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट छह नवंबर से 29 जनवरी तक होगा. मेडिकल टेस्ट के एक दिन पूर्व ए शिफ्ट वाले बाइ सिक्स कर्मियों को 2:30 बजे से शाम 5:40 बजे तक और बी शिफ्ट वाले को सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक लेबर ब्यूरो में रिपोर्ट करना होगा.
बाइ सिक्स कर्मियों को पांच फोटोग्राफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक लेकर रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्ट नहीं करने वाले बाइ सिक्स कर्मियों को स्थायीकरण का लाभ नहीं मिलेगा. इस साल सूची टिकट नंबर के अनुसार जारी की गयी है.
जमशेदपुर ऑपरेटिव (जेओ) ग्रेड में होंगे स्थायी : टाटा मोटर्स में ग्रेड और बोनस बोनस समझौते के दौरान 306 बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायी करने पर सहमति बनी थी. स्थायी होने वाले बाइ सिक्स कर्मचारी जमशेदपुर ऑपरेटिव (जेओ) ग्रेड में बहाल होंगे. प्रबंधन और यूनियन के बीच जमशेदपुर ऑपरेटिव (जेओ) ग्रेड पर बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण करने पर समझौता हुआ है.
एक साल की ट्रेनिंग (प्रोबेशन) के दौरान ही स्थायी कर्मचारियों की तरह सभी भत्तों का लाभ मिलेगा. पूर्व में बाइ सिक्स कर्मचारियों का टाटा मोटर्स में स्थायीकरण होने पर प्रथम साल ट्रेनिंग (प्रोबेशन अवधि ) के दौरान वेतन घट जाता था. कई तरह के भत्तों का लाभ नहीं मिलता था.
अब स्थायी होने वाले बाइ सिक्स कर्मचारियों को 39 हजार रुपये का ग्रॉस वेतन मिलेगा. जेओ-1 में इंट्री के बाद जेओ-5 तक ग्रेड होगा. वर्तमान में टाटा मोटर्स में कर्मचारियों के लिए इम्प्लाई ग्रेड (ई ग्रेड) बना हुआ है, लेकिन बाइ-सिक्स कर्मचारियों का रास्ता अब ई-ग्रेड में नहीं होगा. स्थायी होने वाले बाइ सिक्स सीधे जमशेदपुर ऑपरेटिव (जेओ) ग्रेड में जायेंगे.
बाइ सिक्स कर्मियों की सूची. पेज 02 पर देखें
स्थायी होनेवाले सभी बाइ सिक्स कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. यूनियन सदैव बाइ सिक्स के हित में कार्य करती रहेगी.
गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन
मंदी के दौर में यूनियन ने बेहतर समझौता किया है. जो लोग स्थायीकरण से बच गये हैं, उनके लिए भी यूनियन प्रयासरत रहेगी.
– आरके सिंह, महासचिव टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें