Advertisement
जमशेदपुर : बाइक बेचने को ओएलएक्स पर डाला विज्ञापन, 32 हजार रुपये की ठगी
जमशेदपुर : सोनारी के विकास कुमार को ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालना महंगा पड़ा. साइबर ठगों ने विज्ञापन देख विकास से संपर्क किया और विकास के खाते से 8,400 और उसके मित्र सोनारी निवासी राकेश के खाते से 24, 500 रुपये उड़ा लिये. पीड़ित ने सोमवार को बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज […]
जमशेदपुर : सोनारी के विकास कुमार को ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन डालना महंगा पड़ा. साइबर ठगों ने विज्ञापन देख विकास से संपर्क किया और विकास के खाते से 8,400 और उसके मित्र सोनारी निवासी राकेश के खाते से 24, 500 रुपये उड़ा लिये.
पीड़ित ने सोमवार को बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी. विकास ने बताया कि ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन देख किसी साइबर ठग ने उसे कॉल किया. एडवांस के नाम पर रुपये भेजने के लिए ठग ने विकास का एकाउंट नंबर व डिटेल मांगा. ठग ने बताया कि 8,400 रुपये भेज दिया है, जबकि विकास के खाते से ही 8,500 रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद उसे कॉल अाया कि उसका पेमेंट पेडिंग में चला गया है. उससे दूसरे अकाउंट नंबर मांगा गया.
ठग ने कहा कि फोन पे के जरिये पैसे भेज देगा. इस पर उसने अपने मित्र सोनारी निवासी राकेश का फोन पे नंबर उसे दे दिया. उसके बाद साइबर ठग ने उसके साथी के खाते से भी 24,500 रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित ने साइबर पुलिस से मामले की जांच कर उसके पैसे वापस कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement