जमशेदपुर : एमजीएम के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने चार्ज लेने के बाद अस्पताल की व्यवस्था काे कैसे सुधारना है, इसको लेकर काम करना शुरू कर दिया है. रविवार को वे 11 बजे अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले इमरजेंसी का निरीक्षण किया और मरीजों से पूछताछ की. वहीं, बेड पर चादर नहीं देख वे नाराज हो गये. उन्होंने जल्द से जल्द चादर देने के लिए कहा, ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो.
Advertisement
एमजीएम : ड्यूटी से गायब डॉक्टर की कटी हाजिरी
जमशेदपुर : एमजीएम के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने चार्ज लेने के बाद अस्पताल की व्यवस्था काे कैसे सुधारना है, इसको लेकर काम करना शुरू कर दिया है. रविवार को वे 11 बजे अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले इमरजेंसी का निरीक्षण किया और मरीजों से पूछताछ की. वहीं, बेड पर चादर नहीं देख वे नाराज […]
इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी में इलाज कर रहे डॉक्टरों की जांच की, तो पता चला कि डॉ शंकर प्रसाद अपनी ड्यूटी पर नहीं है. उन्होंने उनकी हाजिरी काट दी. इसके बाद अधीक्षक गायनिक, मेडिकल, सर्जरी, आर्थो, बर्न यूनिट व नयी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान वार्ड के अलावा सभी जगहों पर गंदगी पाया.
इस पर सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सभी जगहों को साफ करने का निर्देश दिया. काम में लापरवाही, होगी कार्रवाई : निरीक्षण करने के बाद अधीक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि काम में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान एक भी स्थायी नर्स वार्ड में नहीं मिली, उनसे पूछताछ की जायेगी.
साथ ही सीनियर डॉक्टरों को दोनों टाइम ओपीडी में बैठने के साथ ही वार्ड में भी राउंड करना होगा और एक डॉक्टर को हर समय वार्ड में मौजूद रहना होगा. उन्होंने होमगार्ड के जवानों को अस्पताल परिसर में अवैध रूप से लगाये जा रहे टेंपो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. अधीक्षक ने कहा कि सोमवार को भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को बुलाकर कार्यों के बारे में जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement