Advertisement
जमशेदपुर : कार को पंचर बता, एसइ के 75 हजार ले उड़ा युवक
जमशेदपुर : जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार दास की कार से डिमना चौक पर बुधवार को 75 हजार रुपये चोरी हो गये. रुपये बैग में रखे थे. हिल व्यू गार्डेन ए ब्लाॅक निवासी अशोक कुमार दास ने उलीडीह थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. अशोक कुमार के अनुसार वे अपने […]
जमशेदपुर : जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार दास की कार से डिमना चौक पर बुधवार को 75 हजार रुपये चोरी हो गये. रुपये बैग में रखे थे. हिल व्यू गार्डेन ए ब्लाॅक निवासी अशोक कुमार दास ने उलीडीह थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. अशोक कुमार के अनुसार वे अपने साथी संतोष मिश्रा के साथ उनकी कार से बुधवार को रांची स्थित कार्यालय जाने को निकले थे.
डिमना चौक के पास कार को एक युवक ने इशारा कर पंचर बताया. कार रोककर टायर की जांच की तो उसे ठीक पाया. कार की बोनट पर मोबिल गिरा हुआ था, उसकी जांच कर वे लोग रांची की ओर बढ़ गये.
रास्ते में इनकी नजर बैग पर पड़ी तो रुपये से भरा बैग गायब था. दोनों वापस लौटे और चौक पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की. एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में यह दिखा कि बोनट खोलने के दौरान एक युवक कार से बैग लेकर भाग रहा है. अशोक कुमार दास के अनुसार बैग में 75 हजार रुपये के अलावा सरकारी दस्तावेज भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement