गालूडीह के सालबनी में एनएच-33 पर हुई दुर्घटना, सभी मानगो स्थित अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं
जमशेदपुर : लूडीह थानांतर्गत सालबनी में एनएच-33 के पास सूमो और ट्रेलर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे सूमो सवार आदित्यपुर के सरिता टॉकीज के पास रहनेवाले मनीष कुमार सिन्हा की मौत हो गयी, जबकि चालक समेत 10 घायल हो गये.
इनमें से नौ को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया, दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि छह का इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के किनारे गड्ढे में घुसने से बचने के क्रम में दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि सूमो गाड़ी के परखचे उड़ गये. वहीं घटना के बाद ट्रेलरचालक फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार सूमो में सवार सभी (चालक को छोड़कर) मानगो अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. वे भाड़े की सूमो से गालूडीह स्थित मेरी लैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रहे थे. छात्र रिंटू नंदी को हल्की चोट लगने के कारण घटनास्थल से ही परीक्षा केंद्र में भेज दिया गया.
इधर मनीष कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूचना पाकर टीएमएच में कॉलेज के पदाधिकारी समेत घायलों के परिजन पहुंचे. दुर्घटना के बाद गालूडीह से परीक्षा देकर शहर लौट रहे अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के जूनियर छात्रों ने घटना की जानकारी कॉलेज प्रबंधन व सहपाठियों को दी. इसके बाद कॉलेजकर्मी मौके पर पहुंचे.