जमशेदपुर: शहर में 15 अगस्त तक नो इंट्री लागू होने से रेलवे, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लाफार्ज समेत आदित्यपुर के छोटे-बड़े सैकड़ों औद्योगिक कंपनियों और घाटशिला, बहरागोड़ा, चाकुलिया, धालभूमगढ़ क्षेत्र की कंपनियों में रॉ मैटेरियल पहुंचने में दिक्कत शुरू हो गयी है. इस कारण तीन दिनों में रेलवे को करोड़ों का नुकसान हो गया है., जबकि कॉरपोरेट कंपनियों को भी प्रतिदिन नुकसान हो रहा है. टाटानगर रेलवे यार्ड व पार्सल से प्रतिदिन 40-50 हजार टन रॉ मैटेरियल व अन्य सामान निकलता है.
रेल प्रशासन ने किया अनुरोध
नो इंट्री में छूट के लिए रेल प्रशासन की ओर से टाटानगर एआरएम विनीत कुमार गुप्ता ने ट्रैफिक डीएसपी से अनुरोध किया है. इसके अलावा डीसी, एएसपी से बात कर समस्या का अविलंब हल निकालने का अनुरोध किया गया है. रेल प्रशासन ने यह कदम रेलवे, कंपनियों और औद्योगिक कंपनियों को प्रतिदिन हो रहे नुकसान को देखते हुए उठाया है.
‘‘शहर में लगे नो इंट्री के कारण रेलवे की ढुलाई लोडिंग-अन लोडिंग प्रभावित हो रही है. इस कारण ट्रैफिक डीएसपी से छूट के लिए बात हुई है, आश्वासन मिला है. जल्द डीसी, एसएसपी से बात कर दिन में गाड़ियों के चलने की छूट की मांग की जायेगी.
– विनीत कुमार गुप्ता, एआरएम, टाटानगर.
शहर में लगे नो इंट्री से रेलवे प्रशासन या किसी कॉरपोरेट कंपनियों को नुकसान होने संबंधी अबतक कोई रिप्रजेंटेशन मेरे पास नहीं आया है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. – डॉ अमिताभ कौशल, डीसी, पूर्वी सिंहभूम.