टाटानगर : स्टेशन से तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या का मामला
Advertisement
15वें दिन रामाधीन बगान के जुस्को पार्किंग यार्ड में मिला बच्ची का सिर, कुत्ते नोंच रहे थे
टाटानगर : स्टेशन से तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या का मामला शिनाख्त के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी जायेगी खोपड़ी जमशेदपुर :टाटानगर स्टेशन से अपहृत बच्ची का सिर घटना के 15वें दिन टेल्काे थाना अंतर्गत रामाधीन बगान स्थित जुस्को पार्किंग यार्ड से शुक्रवार शाम बरामद कर लिया गया है. स्थानीय बच्चों ने […]
शिनाख्त के लिए फॉरेंसिक लैब भेजी जायेगी खोपड़ी
जमशेदपुर :टाटानगर स्टेशन से अपहृत बच्ची का सिर घटना के 15वें दिन टेल्काे थाना अंतर्गत रामाधीन बगान स्थित जुस्को पार्किंग यार्ड से शुक्रवार शाम बरामद कर लिया गया है. स्थानीय बच्चों ने कुत्ते को मुंह में एक खोपड़ी लेकर जाते देखा. बच्चों के दौड़ने पर कुत्ता यार्ड में घुस गया और खोपड़ी छोड़कर भाग गया. यार्ड में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर रेल पुलिस ने सिर को जब्त कर लिया है.
रेल डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि सिर को शिनाख्त के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा. 30 जुलाई को रेल पुलिस ने रामाधीन बगान स्थित तार कंपनी के बाउंड्रीवाॅल के समीप झाड़ी से बिना सिर के बच्ची का शव बरामद किया था. 25 जुलाई को टाटानगर स्टेशन से बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर सिर काटकर आरोपियों ने छिपा दिया था. रिमांड में लेकर पूछताछ के दौरान भी आरोपियों ने इसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी.
15 दिनों से तीन वर्षीय बच्ची की सिर को ढूंढ़ने के लिए टाटा आरपीएफ अौर टाटा स्टील के प्रशिक्षित कुत्तों को लगाये जाने पर भी सफलता नहीं मिली थी. केस के अनुसंधान में रेल एसपी के अलावा डीएसपी नूर मुश्तफा अंसारी, थाना प्रभारी सुरजा सुंडी, अनुसंधान पदाधिकारी चंद्रभूषण शर्मा, सिपाही पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार लगे रहे. इस मामले में पुलिस ने रामाधान बगान निवासी रिंकू साहू, काशीडीह के कैलाश कुमार अौर साहेबगंज के मोहम्मद शेख उर्फ मोनू मंडल को जेल भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement