22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा मनोज गुप्ता के बेटा-बेटी और सास का सोनारी पुलिस ने कोर्ट में कराया बयान

बेटी ने कहा- पापा ने मारी थी सभी को गोली, हम उनके शुभचिंतक, लेकिन उन्होंने गलती की है, सजा जरूर मिले सोनारी पुलिस सुबह 10 बजे ही लेकर पहुंच गयी थी कोर्ट, शाम चार बजे हुआ बयान कोर्ट ने भाई-बहनों की सुरक्षा बढ़ाने का पुलिसको दिया निर्देश मनोज के पक्ष में बयान देने के लिए […]

बेटी ने कहा- पापा ने मारी थी सभी को गोली, हम उनके शुभचिंतक, लेकिन उन्होंने गलती की है, सजा जरूर मिले

सोनारी पुलिस सुबह 10 बजे ही लेकर पहुंच गयी थी कोर्ट, शाम चार बजे हुआ बयान
कोर्ट ने भाई-बहनों की सुरक्षा बढ़ाने का पुलिसको दिया निर्देश
मनोज के पक्ष में बयान देने के लिए मिल रहा था दबाव
जमशेदपुर :नौलखा अपार्टमेंट में एसआइ मनोज गुप्ता द्वारा पत्नी पूनम गुप्ता, चंदन श्रीवास्तव व सीमा देवी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को उनके बेटे, दोनों बेटियों और सास का प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी एमएम प्रधान की कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराया. पुलिस की मौजूदगी में कई लोगों ने मनाेज गुप्ता की बेटी प्रिया, नेहा और बेटे मोहित पर बयान बदलने का दबाव बनाया, लेकिन सभी ने पिता के खिलाफ बयान दिया.
प्रिया ने बताया है कि 26 जुलाई की सुबह पापा का मूड ठीक था, वह पापा के साथ मम्मी को लाने स्टेशन गयी थी. वहां से लौटने के बाद पापा ने मुझे नानी के कमरे में जाने को कहा. इस दौरान पापा ने गुस्से में आकर कहा कि क्या वे मारते हैं, तो नानी (सीमा देवी) ने कहा, जो बेटी कहेगी, वही मानूंगी, जिसके बाद पापा ने मम्मी को धक्का दे दिया. इसी बीच चंदन मामा बाथरूम से निकले और उन्होंने कहा कि आप समझौते के लिए बुलाये हैं, क्या इसी तरह से समझौता होता है. इस पर पापा ने मेन गेट बंद कर दिया और कमरे में जाकर पिस्तौल लेकर आये और गोली चलाने लगे.
पापा (मनोज गुप्ता) ने ही मम्मी (पूनम गुप्ता), सीमा देवी और चंदन श्रीवास्तव को गोली मारी. गोली मारने के बाद पापा भाग गये, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी और मम्मी व चंदन श्रीवास्तव को टीएमएच ले गयी, जबकि सीमा देवी की मौत हो गयी. बताया कि कोर्ट में कई लोग बयान बदलने के लिए दबाव दे रहे थे, वे लोग पापा के शुभचिंतक हैं, लेकिन पापा ने गलत किया है, तो उसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि पुलिस उन लोगों को सुबह करीब 10 बजे कोर्ट लेकर पहुंची. सुबह से वे लोग भूखे-प्यासे कोर्ट में रहे. इसके कारण प्रिया की तबीयत भी खराब हो गयी. जेएम एमएम प्रधान की कोर्ट में बयान कराने से पूर्व चारों को पुलिस ने सीजेएम की कोर्ट में पेश किया. सीजेएम की कोर्ट ने सोनारी पुलिस को हिदायत दी कि बच्चों की सुरक्षा बढ़ायी जाये.
जिला पुलिस की ओर से मनोज गुप्ता के तीनों बच्चों की सुरक्षा के लिए एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष जवान तैनात किया गया है. नेहा व प्रिया ने बताया कि जब वे अस्पताल जाती हैं, तो एक पुरुष जवान साथ रहता है, जबकि घर में सिर्फ एक महिला सिपाही रहती है. उक्त महिला सिपाही के पास हथियार भी नहीं हैं. एेसे में उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है.
गौरतलब है कि गत 26 जुलाई को सोनारी गौतम नौलखा अपार्टमेंट में एसआइ मनोज गुप्ता ने अपने फ्लैट में पत्नी पूनम गुप्ता, चंदन श्रीवास्तव और सीमा देवी को गोली मार दी थी, जिससे सीमा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पूनम गुप्ता और चंदन श्रीवास्तव का टीएमएच में इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर पूनम गुप्ता के बयान पर सोनारी थाना में मनोज गुप्ता के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद मनोज गुप्ता फरार हो गया था और दो दिनों के बाद उन्होंने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था. पुलिस ने गिरफ्तार मनोज गुप्ता के पास से रिवाल्वर बरामद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें