जमशेदपुर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी वृद्धों को पेंशन देंगे. उनकी सरकार ने पेंशन स्कीम में बढ़ोत्तरी की है. मुख्यमंत्री बुधवार को विकास उत्सव सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिले में अभी 40 से 45 हजार पेंशनधारी हैं. भविष्य में उनकी संख्या 80-85 हजार हो जायेगी. आगे कहा कि राज्य में ऐसा कोई वृद्ध नहीं बचेगा, जिसे पेंशन नहीं मिलेगी. उन्होंने युवाओं, छात्र-छात्रओं, खिलाड़ियों की सराहना की. संचालन जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्रभूषण सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी लाल मोहन महतो ने किया.