जमशेदपुर: झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में बुधवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस पर छह अगस्त को सुनवाई होगी.
याचिका में शिकायतकर्ता धर्मेद्र कुमार उपाध्याय ने याचिका दायर कर यूनियन का चुनाव कराने का आग्रह किया है. कहा गया कि यूनियन का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी नये सत्र के लिए कार्यकारिणी का चुनाव नहीं कराया जा रहा है. इसको लेकर झारखंड हाइकोर्ट में यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा समेत कई लोग मौजूद थे वहीं शिकायतकर्ता की ओर से कई लोग कोर्ट में मौजूद थे. इस सुनवाई के दौरान सीरियल नंबर ही नहीं आया. जस्टिस ने पेंडिंग केस को अलग-अलग तिथि में बांटा. लेकिन बाद में 6 अगस्त के लिए इस केस की सुनवाई को टाल दिया गया.
विपक्ष की मंशा विफल हुई : बीबी सिंह-नितेश
सत्ता पक्ष के कमेटी मेंबर बीबी सिंह और नितेश राज ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि विपक्ष की मंशा विफल हो गयी. ग्रेड रिवीजन को रोकने के लिए विपक्ष के लोग कोर्ट गये हुए थे. रघुनाथ पांडेय एंड टीम की मंशा थी कि किसी तरह ग्रेड रिवीजन को रोक दिया जाये, लेकिन वे लोग विफल रहे.