जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में भरती कैदी अरुण कुमार राय से ऑपरेशन कराने के नाम पर पांडे नाम के दलाल ने 20 हजार रुपये की मांग की. पैसा नहीं देने पर ऑपरेशन खराब करने की फोन से धमकी दी थी.
दलालों पर कार्रवाई की मांग. भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला मंत्री शैलेश गुप्ता ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की. युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष रतन महतो ने कहा अगर जल्द इस पर रोक नहीं लगी तो युवा मोरचा के सदस्य आंदोलन करेंगे. मौके पर जुगनू पांडे, पप्पू सिंह, चिंटू, रवींद्र, गोपाल सहित अन्य थे.
चोरी के मामले में जेल में है अरुण . कैदी अरुण कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ट्रक से समानों की चोरी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर घाटशिला जेल भेजा था. तबीयत खराब होने के कारण उसे एमजीएम लाया गया.
‘‘ मामले की जांच के लिए बुधवार को उन लोगों को बुलाया गया है. हम अपने स्तर से भी जांच करा रहे हैं. जिसकी भी गलती होगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
– डॉ एएन मिश्र, अधीक्षक एमजीएम अस्पताल
‘‘ मेरे यूनिट में कैदी का इलाज चल रहा है, पैसा मांगने का क्या मामला है, इसकी जानकारी मुङो नहीं है.
– डॉ एम के सिन्हा,