21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे का अल्टीमेटम: 4 घंटे बंधक बने रजिस्ट्रार

चाईबासा/जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले 23 सूत्री मांगों पर विद्यार्थियों ने सोमवार को चार घंटे तक रजिस्ट्रार डॉ डीएन महतो, वोकेशनल सेल के को-ऑर्डिनेटर प्रो. एके उपाध्याय, स्टूडेंट वेलफेयर की डॉ पद्मजा को बंधक बनाये रखा. उनकी मांग थी कि जबतक वीसी से नहीं मिलेंगे आंदोलन समाप्त नहीं किया जायेगा. बाद […]

चाईबासा/जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले 23 सूत्री मांगों पर विद्यार्थियों ने सोमवार को चार घंटे तक रजिस्ट्रार डॉ डीएन महतो, वोकेशनल सेल के को-ऑर्डिनेटर प्रो. एके उपाध्याय, स्टूडेंट वेलफेयर की डॉ पद्मजा को बंधक बनाये रखा.

उनकी मांग थी कि जबतक वीसी से नहीं मिलेंगे आंदोलन समाप्त नहीं किया जायेगा. बाद में एसडीओ असीम किसपोट्टा के समझाने पर विद्यार्थियों ने वीसी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर आंदोलन खत्म किया. 24 घंटे बाद यदि मांगों पर फैसला नहीं होता है, तो बुधवार से कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कालेजों में तालाबंदी की जायेगी. आंदोलन में मनोज राउत, सबीर अहमद, संदीप ज्योति बोयपाइ, धनुजर्य लागुरी, सुरेश सावैंया, आलोक बिरूली, आलोक झा, कार्तिक महतो समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि सोमवार को विवि में न तो कुलपति थे और न ही प्रति कुलपति.

एसडीओ के आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन

आंदोलन उग्र होने की सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी असीम किसपोट्टा प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनकी मांगें जायज हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि मंगलवार को वीसी, सिंडिकेट के सदस्य, कल्याण विभाग के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे. विद्यार्थियों ने विवि को 24 घंटे का समय दिया है. इस दौरान फैसला नहीं आने पर बुधवार से कॉलेजों में तालाबंदी की जायेगी.

छात्रों के समर्थन में आये कांग्रेस जिलाध्यक्ष

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू भी छात्रों के समर्थन में पहुंचे. सन्नी सिंकू ने कहा कि विद्यार्थियों की मांगें जायज हैं. इसके बाद सिंकू के नेतृत्व में वीसी कार्यालय से रैली निकली और एडमिन ब्लॉक का घेराव किया गया.

रजिस्ट्रार ने फोन पर वीसी को बतायी मांगें

रजिस्ट्रार डॉ महतो ने फोन पर वीसी को 23 सूत्री मांगे पढ़कर सुनायी. फोन पर वीसी ने विद्यार्थियों से बात की और वापस आने पर मांगों पर चर्चा करने का आश्वासन दिया, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने और बारिश में भींगते हुए खड़े रहे. साथ ही रजिस्ट्रार एवं अन्य पदाधिकारियों को भी वहीं खड़ा रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें