जमशेदपुर/रांची: झारखंड के सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में पारा मेडिकल, फार्मेसी और ड्रेसर पाठय़क्रम 2013-14 में दाखिले के लिए 14 जुलाई को राज्य भर में प्रवेश परीक्षा ली जायेगी.
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से इंटरमीडिएट और मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 21 जून तक आवेदन मंगाये गये हैं. दो वर्षीय पारा मेडिकल और फार्मेसी कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट उत्तीर्ण आवश्यक बताया गया है.
अवेदन पत्र के साथ सामान्य जाति, पिछड़ी जाति-1, 2 कोटि के आवेदकों को 450 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एसटी, एससी कोटि के छात्र-छात्रओं को 275 रुपये का शुल्क देना होगा. परीक्षा का शुल्क बैंक चालान और डीमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लिया जायेगा.
परीक्षा शुल्क का चालान यूनाइडेट बैंक के किसी भी शाखा से बनवाया जा सकता है. पारा शिक्षक और फार्मेसी पाठय़क्रम के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से इंटरमीडिएट की परीक्षा अथवा फिजिक्स, केमिस्ट्री और जीव विज्ञान विषय के प्रश्न पूछे जायेंगे. ड्रेसर पाठय़क्रम के लिए मैट्रिक स्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे.