जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचरियों के वेज रिवीजन समझौता करने की ओर मैनेजमेंट बढ़ चुका है. गुरुवार को करीब एक घंटे तक चली वार्ता के दौरान मैनेजमेंट ने अपना रुख साफ कर दिया कि वे लोग समझौता करना चाहते हैं, जिसके लिए बातचीत कर मसले का हल निकालना चाहते हैं.
गुरुवार को कंपनी के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के साथ बैठक हुई. शुरुआत में तो कंपनी के अधिकारियों ने यूनियन के साथ के आपसी रवैये को दुरुस्त करने और आपसी समन्वय को आगे बढ़ाने पर सहमति जतायी, लेकिन यूनियन अपना ट्रैक पकड़े रही. यूनियन के अधिकारियों ने यहां साफ कर दिया कि वे लोग मजदूरों के हित के विरूद्ध किसी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मैनेजमेंट ने गुरुवार की मीटिंग के दौरान एक नया प्रस्ताव देने को लेकर सस्पेंस है.
सूत्र बता रहे है कि प्रस्ताव तैयार होकर टेबुल पर चर्चा की गयी, लेकिन इस बारे में मैनेजमेंट और यूनियन इस बात से साफ तौर पर इनकार कर रही है. सिर्फ प्रस्ताव पर आंशिक चर्चा होने के बाद मीटिंग यह कहते हुए समाप्त हो गयी है कि वे लोग आगे बातचीत करेंगे, सभी पहलुओं को देखने के बाद ही समझौता करेंगे. लिहाजा, तय हुआ कि अब सोमवार या उसके बाद ही बातचीत हो सकेगी.
सोमवार तक अध्ययन भी, निजी टूर भी
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के शनिवार को लौटने की संभावना है. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह कोलकाता में अपनी पत्नी के इलाज कराने के लिए गये हैं. इसके अलावा संजीव चौधरी टुन्नू भी निजी कारणों से सोमवार तक शहर में नहीं होंगे. उन सारे लोगों के वापस लौटने के बाद ही वार्ता फिर से तेज होने की उम्मीद है.