जमशेदपुर : गोविंदपुर अन्ना चौक से पिपला फोरलेन बनाने के लिए की गयी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए लोआबासा में रैयतों को मुआवजा देने के लिए पथ निर्माण विभाग से 62.92 लाख रुपये की मांग की गयी है. पथ निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में जमीन अधिग्रहण के मुआवजा के लिए 5.81 कराेड़ रुपये दिये गये थे, लेकिन अब 62.92 लाख रुपये अतिरिक्त राशि की मांग की गयी है.
Advertisement
लोआबासा में मुआवजा के लिए मांगा 62.92 लाख
जमशेदपुर : गोविंदपुर अन्ना चौक से पिपला फोरलेन बनाने के लिए की गयी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के लिए लोआबासा में रैयतों को मुआवजा देने के लिए पथ निर्माण विभाग से 62.92 लाख रुपये की मांग की गयी है. पथ निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में जमीन अधिग्रहण के मुआवजा के लिए 5.81 कराेड़ रुपये दिये […]
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लिखे पत्र में कहा है कि पिपला मोड़ से घोड़ाबांधा होते हुए गोविंदपुर अन्ना चौक तक कस्तुलिया, धानचट्टानी, भागाबांध, लोआबासा एवं घोड़ाबांधा का पूर्व में संभावित मुआवजा राशि (संरचना एवं वृक्ष छोड़ कर) 5.81 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया था, जिसमें से कस्तुलिया का 63.15 लाख, धानचट्टानी का 3.87 लाख, भागाबांध का 8.19 लाख, लोआबासा का 5.69 करोड़ रुपये मिला कर कुल 6.44 करोड़ रुपये होता है.
पूर्व में उपलब्ध करायी गयी 5.81 करोड़ से अतिरिक्त राशि 62.92 लाख उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा है कि चारों गांव में मौजा घोड़ाबांधा की राशि सम्मिलित रहने के कारण अवार्ड की राशि 62.92 लाख की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement