जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर पहल शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह इस वर्ष के अंत या वर्ष 2015 के आरंभ यानी दिसंबर-जनवरी में होगा.
इसे लेकर अगले महीने विश्वविद्यालय में बैठक होगी. विवि के अधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के सत्र समापन का कार्यक्रम है, अत: इसे टालना अनुचित है.
सिंडिकेट की मंजूरी के बाद बनेगी कमेटी. दीक्षांत समारोह का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है, जिसे अगली सिंडिकेट मीटिंग में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जायेगा. माना जा रहा है कि इस वर्ष दीक्षांत समारोह में करीब 10,000 विद्यार्थी शामिल होंगे. हालांकि अभी स्नातक (यूजी) से लेकर स्नातकोत्तर (पीजी) अंतिम वर्ष, बीएड समेत अन्य पाठय़क्रमों की परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद दीक्षांत समारोह में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.