जमशेदपुर: बिष्टुपुर मेन रोड पर 10-10 रुपये का नोट गिराकर टिस्को कर्मचारी का ध्यान भटका कर उसकी कार से बैग चोरी कर ली गयी. बैग में लैपटॉप, रुपये, एटीएम कार्ड व दस्तावेज थे. बिष्टुपुर थाना में पीड़ित अरविंद कुमार सिन्हा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस के अनुसार कदमा टीसी कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार टाटा स्टील के कर्मचारी हैं. वह अपनी डस्टर कार (जेएच05एवाइ-2746) से बिष्टुपुर बाजार गये थे. मेन रोड पर गाड़ी खड़ी कर वह चालक सीट पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहे थे. इस बीच एक व्यक्ति ने उन्हें जमीन पर 10-10 के नोट गिरने का इशारा किया. दरवाजा खोलकर अरविंद ने जमीन पर देखा कि नोट गिरे हैं. नोट उनका नहीं होने पर वह वापस अपनी गाड़ी की सीट पर बैठ गये. उनका ध्यान पिछली सीट पर गया, तो देखा कि बैग गायब है.