जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड में सत्र 2012-13 में हुए 31 नामांकन का मामला अभी भी अधर में है. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन नामांकन की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है.
साथ ही प्राचार्य को विश्वविद्यालय में तलब किया गया है. प्राचार्य डॉ आरके दास को पांच जुलाई को नामांकन संबंधी कागजात जांच के लिए प्रस्तुत करने थे, लेकिन कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के अन्यत्र जाने की वजह से जांच नहीं हो सकी. अब संभवत: अगले सप्ताह जांच होगी.
क्या है मामला
सत्र 2012-13 में कॉलेज में बीएड की सभी 100 सीटों पर नामांकन हुआ था. लेकिन कॉलेज ने विश्वविद्यालय को 69 नामांकन का ही ब्योरा सौंपा. इस कारण 31 विद्यार्थी न तो क्लास कर सके, न ही उनका रजिस्ट्रेशन हो सका. वे परीक्षा से भी वंचित रह गये. कॉलेज की ओर से उन विद्यार्थियों को संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, न नामांकन शुल्क के रूप में जमा राशि लौटायी गयी. हाल ही में एक छात्र नेता ने वर्तमान कुलपति डॉ सिंह को इसकी जानकारी दी. उसके बाद कुलपति ने नामांकनों की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है.