27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : नर्स क्वार्टर पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच शुरू

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के नर्स सहित अन्य कर्मचारियों के 68 क्वार्टर के अतिमक्रण की जांच शुरू हो गयी है. एमजीएम अस्पताल से आगे लाईफ लाईन के ठीक सामने नर्स क्वार्टर है. इसमें करीब18 से 20 मकानों पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों, स्थानांतरित हुए नर्स व अन्य अस्पताल कर्मचारी रह रहे हैं. इस कारण ए ग्रेड नर्स […]

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के नर्स सहित अन्य कर्मचारियों के 68 क्वार्टर के अतिमक्रण की जांच शुरू हो गयी है. एमजीएम अस्पताल से आगे लाईफ लाईन के ठीक सामने नर्स क्वार्टर है. इसमें करीब18 से 20 मकानों पर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों, स्थानांतरित हुए नर्स व अन्य अस्पताल कर्मचारी रह रहे हैं.

इस कारण ए ग्रेड नर्स और एएनएम को रहने के लिए मकान नहीं मिल रहा है. इसे लेकर स्वस्थ्य विभाग में शिकायत की गई थी. इसकी जांच शुरू की गई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएन झा और प्राचार्य डॉ. एसी अखौरी की दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है. गुरुवार को कमेटी ने सबसे पहले शिकायतकर्ता को तलब किया. शिकायतकर्ता की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. अधिकांश शिकायतकर्ता टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें