27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्डी से खतरा, अरुण के घर फोर्स तैनात

जमशेदपुर: स्नूकर खिलाड़ी अरुण नामता की हत्या करने वाला सतनाम सिंह उर्फ गोल्डी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. टेल्को पुलिस ने अरुण के भयभीत परिवार की सुरक्षा के लिए घर में फोर्स तैनात कर दी है. अरुण की मां ने टेल्को थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. वहीं दूसरी तरफ […]

जमशेदपुर: स्नूकर खिलाड़ी अरुण नामता की हत्या करने वाला सतनाम सिंह उर्फ गोल्डी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. टेल्को पुलिस ने अरुण के भयभीत परिवार की सुरक्षा के लिए घर में फोर्स तैनात कर दी है. अरुण की मां ने टेल्को थाना प्रभारी से सुरक्षा की गुहार लगायी थी.

वहीं दूसरी तरफ सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे 24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा होने पर भी गोल्डी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बस्तीवासियों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क पर बोल्डर और टायर रखकर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने केबाद भी लोग नहीं माने. प्रदर्शन कर रही अरुण की मां ने टेल्को थाना प्रभारी से कहा कि 24 घंटे के बाद भी गोल्डी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है. गोल्डी के परिवार के सदस्य भी खुलेआम घूम रहे हैं. आक्रोशित लोग बोल रहे थे कि जब तक गोल्डी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक बस्ती के लोग सड़क पर ही रहेंगे. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. भाजपा नेता सतीश सिंह और टेल्को थाना प्रभारी ने मिलकर अरुण की मां और बस्तीवासियों को समझाकर मामला शांत कराया. लगभग दो घंटे के बाद सड़क जाम हटा लिया गया.

मालूम हो कि 22 जून को बस्ती के लोगों ने गिरफ्तारी की मांग पर चार घंटा सड़क जाम किया था. इस दौरान पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गोल्डी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. समयावधि बीतने के बाद भी पुलिस गोल्डी को गिरफ्तार नहीं कर सकी.

क्या मिला आश्वासन
भाजपा नेता और पुलिस ने सड़क जाम पर बैठी अरुण की मां और बस्तीवासियों को आश्वासन दिया कि घटना के बाद गोल्डी ने शहर छोड़ दिया है. गोल्डी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनायी गयी है. पुलिस टीम को गोल्डी की गिरफ्तारी के लिए शहर से बाहर भेजा जायेगा. थाना प्रभारी बहुत जल्द गोल्डी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. उन्ह्रोंने कहा कि गोल्डी के गिरफ्तारी की सूचना भी परिवार वालों को दे दी जायेगी. उक्त आश्वासन के बाद जाम हटा.

पिता के कहने पर गोल्डी ने मारी गोली
जमशेदपुर. सोमवार को कोर्ट में अरुण हत्याकांड में मृतक की बहन और दो भगिनी का बयान दर्ज कराया गया. इस दौरान मृतक की बहन व भगिनी ने बताया कि घटना के वक्त गोल्डी के साथ एक अन्य व्यक्ति (बहन के अनुसार उसका पिता) भी था. उसी के कहने पर गोल्डी ने गोली चलायी थी. उसके हाथ में भी छोटा पिस्टल था, जबकि गोल्डी के हाथ में बड़ा बंदूक था.

रुपये को लेकर हुई थी दोनों में बहस
स्नूकर खिलाड़ी अरुण नामता की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को अरुण की बहन अंजू रजक और भगिनी सोनी रजक व शिल्पी रजक का कोर्ट में बयान दर्ज कराया. तीनों का प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसएन लांबे के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज हुआ. कोर्ट को सोनी व शिल्पी ने बताया कि 21 जून की शाम पांच बजे गोल्डी अपनी कार से मामा के घर के पास पहुंचा. जोर से आवाज लगायी. मामा घर के बाहर निकले. गोल्डी ने मामा से रुपये मांगे. मामा ने गोल्डी को कहा कि रुपये अभी नहीं है. थोड़ा-थोड़ा कर वह रुपये लौटा देंगे. रुपये को लेकर कुछ देर मामा से गोल्डी की बहस हुई. थोड़ी देर बाद गोल्डी पीछे गया और मामा पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोल्डी के साथ एक और व्यक्ति था. उन्होंने गोल्डी को मामा को जान से मार देने की बात कही थी. कुछ दूरी पर गोल्डी का अंगरक्षक पुलिस लिवास में खड़ा था. गोल्डी ने लंबा बंदूक लिया था, जबकि पीछे खड़े एक व्यक्ति ने छोटा बंदूक लिया था. मामा को गोली मारने के बाद तीनों कार से फरार हो गये.

प्रेमिका की बात पर गाली दी, फिर गोली चलायी
अंजू रजक ने कोर्ट को बताया कि 21 जून की शाम पांच बजे वह आंगन में खाना खा रही थी. इस बीच गोल्डी आया. अरुण को आवाज लगायी. अरुण बाहर निकला. घर के गेट के बाहर दोनों के बीच रुपये लेन देनी को लेकर विवाद हुआ. गोल्डी ने अरुण को कहा कि उसके भाई ने प्रेमिका प्रीति जायसवाल को धक्का मारा था. उसने ठीक नहीं किया. कुछ देरी बाद गोल्डी पीछे हटा और अरुण पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोल्डी के साथ उसके पिता भी थे. काली मंदिर के पास अंगरक्षक खड़ा था. गोल्डी ने राइफल ली हुई थी और उसके पिता ने पिस्टल लिया था. गोली मारने के बाद लोग जुटने लगे. गोल्डी फायरिंग करते हुए कार से भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें