- सरकार को उपलब्धि बताने की जगह कमियों आैर आगे की योजनाओं पर चर्चा करने की जरूरत
- आश्रय गृह का सदुपयोग करने, शराबखोरी व अनैतिक कार्य न हो इसका ध्यान रखने को कहा
Advertisement
दलमा की तलहटी में खिलेंगे फूल पहाड़ पर बनेगा ट्रैकिंग वे : सरयू
सरकार को उपलब्धि बताने की जगह कमियों आैर आगे की योजनाओं पर चर्चा करने की जरूरत आश्रय गृह का सदुपयोग करने, शराबखोरी व अनैतिक कार्य न हो इसका ध्यान रखने को कहा जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को कहा कि दलमा के तलहटी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के […]
जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को कहा कि दलमा के तलहटी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए जल्द फूलों की घाटी बनायी जायेगी. यहां हरियाली को बढ़ाना देने का साथ पर्वतारोहण के लिए कुमरूम बस्ती समेत अन्य इलाकों में ट्रैकिंग वे बनाया जायेगा, ताकि पर्यटक अौर स्थानीय युवा, स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट व शहरवासी इसके लिए आकर्षित हों. बिग बाजार के पीछे कुमरूम बस्ती में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी बेघरों के लिए 50 बेड वाले आश्रय गृह के उद्घाटन के उपरांत मंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे.
मंत्री श्री राय ने कहा कि सरकार को बीते वर्षों की उपलब्धि बताने के बजाये क्या कमी अौर क्यों रही, आगे गलतियों व कमी नहीं हो, अौर आगे हमें क्या-क्या करना है इसपर चर्चा करने की जरूरत है. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि मानगो में इक्को टूरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा. यहां प्राकृतिक छटा मनोरम है. इसका फायदा मानगोवासियों को सालोंभर होती है.
इससे पूर्व मंत्री श्री राय अौर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से आश्रयगृह के अलावा सिटी इन होटल के पास सामुदायिक भवन का निर्माण बालीगुमा, गौड़गोड़ा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, खड़िया बस्ती में पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण उलीडीह में आदिवासी कब्रिस्तान के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण, कुटकुटडुंगरी चर्च के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण तथा दाईगुट्टू हरिजन बस्ती में छठ घाट एवं इसके प्रवेश द्वार का निर्माण उद्घाटन फीता काटकर अौर शिलापट्ट का अनावरण करके किया.
आश्रयगृह में ये सुविधाएं उपलब्ध : तीन मंजिला 50 बेड के आश्रय गृह में गद्देदार पलंग, टीवी, आरओ का वाटर प्यूरीफायर, गीजर, कीचन समेत अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं बेघर लोगों को मुफ्त में मिलेंगी.
हालांकि यहां जिला के लोग अौर पर्यटक भी अकेले या परिवार के साथ रह सकेंगे. लोगों को नामिनल (साफ-सफाई आदि कार्य के लिए) शुल्क देना पड़ेगा. सरकार ने आश्रयगृह की देखभाल व संचालन के लिए एनजीओ फूरिडा को जिम्मेवारी सौंपी है.
इस मौके पर नगर विकास विभाग के सहायक निदेशक संजय पांडेय, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता विकास सिंह, अमरेंद्र पासवान, राजेश साव, संध्या नंदी समेत बड़ी संख्या में बस्तीवासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement