Advertisement
जमशेदपुर : रंजीत के प्लांट व घर पर एसपी पोकलेन लेकर पहुंचे, दबिश के बाद किया सरेंडर
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के स्टार टाॅकीज के पास जुगसलाई के बंगाली पाड़ा निवासी सोनू मिश्रा की हत्या के आरोपी रंजीत साव, संजीत साव और अजीत साव के प्लांट व पर दबिश बनाने के लिए एसपी सिटी प्रभात कुमार पोकलेन लेकर पहुंच गये. बीती रात एसपी ने हाता रोड स्थित रंजीत साव के प्लांट और गाढ़ाबासा […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस के स्टार टाॅकीज के पास जुगसलाई के बंगाली पाड़ा निवासी सोनू मिश्रा की हत्या के आरोपी रंजीत साव, संजीत साव और अजीत साव के प्लांट व पर दबिश बनाने के लिए एसपी सिटी प्रभात कुमार पोकलेन लेकर पहुंच गये. बीती रात एसपी ने हाता रोड स्थित रंजीत साव के प्लांट और गाढ़ाबासा स्थित घर को तहस नहस करने का चेतावनी दी.
पुलिस दबिश के कारण रंजीत साव ने सोमवार दोपहर बार कोर्ट में सरेंडर कर दिया. संजीत साव मंलवार को सरेंडर कर सकता है. पुलिस ने रंजीत साव के हाता रोड स्थित प्लांट से बंधक की चार बाइक जब्त की है. एक बाइक स्टाफ की थी, जिसे पुलिस ने बीती रात ही लौटा दिया था. चार बाइक के मालिकों को भी बाइक लौटाने की दिशा में काम कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सोनू मिश्रा की हत्या में शामिल काठमांडू और चंदन कांड़ा उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया. पप्पू समेत अन्य की तलाश जारी है.
पुलिस की जांच में सुपारी देकर हत्या की बात नहीं आयी है.एक ही बाइक पर सवार थे तीनों. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू मिश्रा की हत्या के दौरान घटनास्थल पर काठमांडू, नेपाली और पप्पू तीनों मौजूद थे. काठमांडू और पप्पू बाइक पर पुल के उपर काठमांडू के अाने का इंतजार करने लगे. स्टार टाकीज के कुछ आगे कार पर सवार सोनू मिश्रा को दीपक ने गोली मारने के बाद भागकर अपने साथी की बाइक पर बैठकर आदित्यपुर की तरफ चला गया. वहां से गम्हरिया गये, जहां पुलिस ने दो को पकड़ा.
दारु बेच कर कमाते थे रुपये. पुलिस ने जांच में पाया है कि सोनू मिश्रा की हत्या करने वाले तीनों आरोपी रंजीत-संजीत के दारु कारोबार को संभालते थे. दारु बेचने उन्हें एक मुश्त राशि मिलती थी.
15 दिनों पहले सोनू ने रंजीत-संजीत को जान से मारने की भेजवायी थी खबर
गिरफ्तार काठमांडू और दीपक ने पुलिस को बताया है कि रंजीत-संजीत और सोनू मिश्रा ने आठ वर्ष से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था. पिछले 15 दिनों से सोनू मिश्रा ने कुछ साथियों से रंजीत-संजीत को यह मैसेज भेजवाया था कि संभल कर रहे, वरना उड़ा देंगे.
रंजीत-संजीत तक यह सूचना पहुंचने के बाद रंजीत-संजीत ने अपने सहयोगी काठमांडू, दीपक, पप्पू समेत चार अन्य लोगों को सोनू मिश्रा का काम तमाम करने की जिम्मेवारी दी. काठमांडू, दीपक और पप्पू तीनों सोनू मिश्रा की रेकी करने लगे. इसी दौरान सूचना मिली की 15 दिसंबर को सोनू मिश्रा कोर्ट में पेशी के लिए आने वाला है. सूचना के बाद बाइक से रेकी कर रहे काठमांडू, दीपक और पप्पू ने सोनू मिश्रा का कोर्ट से पीछा किया. स्टार टाकीज के पास मौका मिलने पर घटना को अंजाम दिया.
संजीत साव के गोदाम में छापेमारी, शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर : बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में बीती रात पुलिस ने संजीत साव के शराब अड्डे पर छापा मारा. छापेमारी में 12 ट्यूब में रखी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी. पुलिस की छापेमारी की भनक पाते ही दीवार फांद कर कई लोग भाग निकले. पुलिस ने खदेड़ कर एक महिला समेत तीन को पकड़ा.
बरामद शराब टेंपो से शहर के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जानी थी. बागबेड़ा थाना में प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद के बयान पर गिरफ्तार रामनगर निवासी नीलू देवी, नेपाली, गाढ़ाबासा निवासी सत्येंद्र सिंह तथा फरार लालू, दीपक खंडेवाल, पप्पू, संजीत साव, बादशाह तथा कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने पकड़े गये तीन लोगों को जेल भेज दिया. फरार अन्य की तलाश की जा रही है. यह जानकारी बागबेड़ा थाना में डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को दी. इस मौके पर बागबेड़ा थानेदार लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद थे.
हाता व हल्दीपोखर से लायी गयी थी शराब : थानेदार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की टेंपो से संजीत साव के अड्डे पर हाता व हल्दीपोखर से बड़ी मात्रा में शराब लायी गयी है. शराब धातकीडीह, सीतारामडेरा और कदमा में सप्लाई होनी है. सूचना पाकर पुलिस ने संजीत साव के गोदाम में धावा बोला. पुलिस को देखकर छह लोग फरार हो गये जबकि तीन पकड़े गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement