Advertisement
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में 19 से 22 दिसंबर तक चार दिनों का होगा ब्लॉक क्लोजर, 24 से काम शुरू
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 19 से 22 दिसंबर तक (चार दिन) ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया गया है. 23 दिसंबर को रविवार होने से कंपनी में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. ऐसे में कर्मचारी 24 दिसंबर (सोमवार) से ड्यूटी पर आयेंगे. मांग में कमी के बाद वाहनों के […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 19 से 22 दिसंबर तक (चार दिन) ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया गया है. 23 दिसंबर को रविवार होने से कंपनी में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
ऐसे में कर्मचारी 24 दिसंबर (सोमवार) से ड्यूटी पर आयेंगे. मांग में कमी के बाद वाहनों के बढ़ते स्टॉक को देखते हुए कंपनी ने चार दिन के ब्लॉक क्लोजर का फैसला लिया है.
इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया गया है. क्लोजर के आगे- पीछे के दिन (यानी 17 और 24 दिसंबर) कर्मचारियों को ड्यूटी करना अनिवार्य होगा. जो ड्यूटी पर रहेंगे, उनका पीएल नहीं कटेगा. क्लोजर के दौरान दो दिन का वेतन कंपनी प्रबंधन और दो दिन का वेतन कर्मचारियों की छुट्टी से एडजस्ट किया जायेगा.
18 के बदले करनी होगी 27 जनवरी को ड्यूटी
सर्कुलर के तहत 18 दिसंबर को कर्मचारियों को अवकाश दिया गया है. लेकिन इसके बदले उन्हें 27 जनवरी (रविवार ) को ड्यूटी करनी होगी.
16 दिसंबर को रविवार होने से टाटा मोटर्स में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 17 दिसंबर को आम दिनों की तरह कर्मचरियों को ड्यूटी करना होगा. आवश्यकतानुसार हर डिपार्ट में कर्मचारियों को ड्यूटी पर प्रबंधन ने बुलाया है.
क्या है ब्लॉक क्लोजर
प्रोडक्शन कम होने की स्थिति में कंपनी की ओर से उत्पादन बंद किये जाने को ब्लॉक क्लोजर कहा जाता है. कंपनी क्लोजर का फैसला तब लेती है, जब उत्पादन इतना कम हो जाता है कि कंपनी को चालू रखना घाटे का सौदा साबित होता है.
इसके लिए प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता होता है. कंपनी नियमों के तहत एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 18 दिन का क्लोजर लिया जा सकता है. ऐसे में इस क्लोजर को सस्पेंशन ऑफ वर्क का नाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement