जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में अब शिक्षकों की कमी दूर होगी. इस समस्या से निबटने के लिए विश्वविद्यालय संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों के कुल 540 स्वीकृत पद हैं. इनमें से विभिन्न विषयों में रिक्त 265 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
विवि प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार केमेस्ट्री में सर्वाधिक 27 रिक्तियां हैं. इसके अलावा फिजिक्स में 22 व इंग्लिश में 21 शिक्षकों की बहाली होगी. शिक्षकों की कमी समेत अन्य समस्याओं के निदान के लिए कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने सभी कॉलेज के प्राचार्यो से 20 जून तक प्रस्ताव मांगा है. प्रस्ताव आने के बाद विज्ञापन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.