Advertisement
जानिए जमशेदपुर में दो पक्षों में क्यों हुआ पथराव व लाठीचार्ज
सभा में जा रहा था एक पक्ष, दूसरे ने रूट पर आपत्ति की पथराव करने वाला एक हिरासत में गोलमुरी व धातकीडीह में रैफ तैनात धार्मिक स्थलों पर फोर्स की तैनाती जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी बाजार में एक धार्मिक स्थल के पास रविवार को एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे युवकों द्वारा […]
सभा में जा रहा था एक पक्ष, दूसरे ने रूट पर आपत्ति की
पथराव करने वाला एक हिरासत में
गोलमुरी व धातकीडीह में रैफ तैनात धार्मिक स्थलों पर फोर्स की तैनाती
जमशेदपुर : शहर के गोलमुरी बाजार में एक धार्मिक स्थल के पास रविवार को एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहे युवकों द्वारा नारेबाजी करने पर दो पक्षों में पथराव हो गया. पथराव में तीन लोग जख्मी हो गये. तीन दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ भी की गयी. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. पथराव करनेवाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है.
बवाल सुबह करीब सुबह करीब साढ़े दस बजे शुरू हुआ, जब युवक नारेबाजी करते हुए धार्मिक स्थल के पास से गुजर रहे थे. पथराव के बाद एक पक्ष से युवक दो बाइक व एक स्कूटी छोड़ कर भाग गये. दूसरे पक्ष ने उन वाहनों में तोड़फोड़ कर दी.
घटना के बाद युवकों ने गोलमुरी बाजार बंद करा दिया. एक पक्ष के लोगों ने बाइक व स्कूटी छुड़वाने की मांग पर गोलमुरी गोलचक्कर जाम कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोग बाइक व स्कूटी छोड़ कर भागे युवकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. सूचना पाकर एसडीओ चंदन कुमार, सिटी एसपी प्रभात कुमार धार्मिक स्थल पहुंचे. उनके सामने भी दोनों पक्षों में पथराव हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर एक पक्ष को वहां से खदेड़ा.
इस दौरान पुलिस पथराव करनेवाले एक युवक को पकड़ कर ले गयी. एसपी सिटी ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को भी थाना ले गयी और वहीं से वाहन मालिक को सौंप दिया. घटना के बाद गोलमुरी क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील करने के अलावा एसएसपी ने पूरे शहर के धार्मिक स्थलाें की सुरक्षा बढ़ा दी. धातकीडीह और गोलमुरी में पुलिस फोर्स के अलावा रैफ के जवानों को तैनात कर दिया गया.
मानगो में भी फोर्स तैनात कर दी गयी. एसएसपी ने चाईबासा और सरायकेला से भी सुरक्षा के लिए फोर्स बुलवायी. गोलमुरी चौक पर एसएसपी अनूप बिरथरे और गोलमुरी बाजार के अंदर एक धार्मिक स्थल पर सिटी एसपी प्रभात कुमार ने मोरचा संभाल लिया. तनाव के बाद डीएसपी अनुदीप सिंह के साथ-साथ गोलमुरी, सिदगोड़ा, साकची, सीतारामडेरा समेत कई थानों की पुलिस, क्यूआरटी, जैप व रैफ के जवान पहुंच गये थे. गोलमुरी बाजार की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस टीम शरारती तत्वों पर नजर रख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement