जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने दिल्ली में झारखंड के सारे बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में यह तय किया गया कि विधानसभा के सारे 81 सीटों पर भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी.
झारखंड के लिए भाजपा ने मिशन 60 की शुरूआत करने पर बल दिया, जिसके तहत 60 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाना है, इसको लेकर काम करने और सारे बड़े नेताओं को एक साथ रहकर चुनाव लड़ने की हिदायत दी गयी. इस मीटिंग के दौरान यह संकेत दिये गये हैं कि संगठन में कई सारे बदलाव किये जायेंगे और चुनाव बेहतर तरीके से लड़ा जाये, इसके लिए नये चेहरे को जरूर लाया जायेगा.
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय चूंकि अब सांसद हो चुके हैं, इस कारण वे प्रदेश में ज्यादा समय नहीं दे सकते हैं .उनके स्थान पर नये प्रदेश अध्यक्ष को चुनाव के पहले ही बना देने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री गैर आदिवासी हो या आदिवासी या कोई नया चेहरा मुख्यमंत्री के रुप में लाया जाये, इसको लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह जरूर कहा कि 20 जून को रांची में वे लोग खुद आपस में बैठक करें और तय करें कि किस तरह चुनाव लड़ा जाना है और कैसे आगे की रणनीति तय किया जायेगा. इसको लेकर हर स्तर पर बातचीत करने का भी फैसला लिया गया. चुनाव के पूर्व किस तरह का एजेंडा तय किया जाना है, इसकी भी रणनीति तय की गयी. सारे बड़े नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई सारे टास्क भी दिये, जिसको चुनाव के पूर्व पूरा किया जाना है.
आज लौटेंगे सारे नेता
रविवार को सारे नेता दिल्ली से रांची और जमशेदपुर लौट जायेंगे. अब
आगे की रणनीति क्या हो यह रांची में काफी कुछ तय किया जायेगा, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट दिल्ली में पेश की जायेगी. दिल्ली में जाकर सारा कुछ तय किया जायेगा.
मीटिंग में शामिल थे : राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, संगठन मंत्री रामलाल, केंद्रीय मंत्री सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, सांसद और लोकसभा के पूर्व उपसभापति कड़िया मुंडा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व विधायक सरयू राय, सांसद पीेएन सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह आदि.