Advertisement
टीएसपीडीएल मैनेजर की हत्या का आरोपी विश्वास फरीदाबाद में धराया
जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल, फरीदाबाद) के सीनियर मैनेजर अरिंदम पाल की हत्या का आरोपी विश्वास पांडेय सिंगापुर भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे फरीदाबाद के सेक्टर 17 सीआईए में गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल और 25 कारतूस बरामद किये गये हैं. नौकरी छूटने […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल, फरीदाबाद) के सीनियर मैनेजर अरिंदम पाल की हत्या का आरोपी विश्वास पांडेय सिंगापुर भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे फरीदाबाद के सेक्टर 17 सीआईए में गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्टल और 25 कारतूस बरामद किये गये हैं.
नौकरी छूटने के बाद सिंगापुर की एक एमएनसी में उसकी नौकरी लग गयी थी. उसने चंडीगढ़ की आरएमआर कंपनी को अपना पासपोर्ट दिया हुआ था. 15 नवंबर तक वह सिंगापुर जाने वाला था. रविवार को उसे मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड भेज दिया गया. पुलिस अब उसे चंडीगढ़ स्थित आरएमआर कंपनी के ऑफिस भी ले जायेगी.
विश्वास पांडेय के निशाने पर अरिंदम पाल के अलावा कंपनी के जीएम सुनील वत्स, एचआर मैनेजर आनंद विवेक और पीपीसी इंचार्ज संदीप सिंह थे. इनकी भी वह हत्या करने वाला था. क्योंकि नौकरी के लिए सभी दोषी थे. मई माह में पीपीसी इंचार्ज संदीप सिंह के साथ शिफ्ट बदलने को लेकर विवाद हुआ था. अरिंदम पाल ने जांच कर उसे बर्खास्त कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद अरिंदम के शरीर से तीन गोलियां निकली. दो गोली शरीर को छेद कर बाहर निकल गयी. गोलियों से महत्वपूर्ण अंगों को क्षति पहुंची थी.
पुलिस कर्मी से लिफ्ट लेने से पकड़ाया: घटना को अंजाम देकर विश्वास दूसरी गेट से निकल कर टेंपो से बड़खल मोड़ पहुंचा अौर वहां से एक पुलिसकर्मी से लिफ्ट लेकर अनखीर चौक चला गया. चालक (पुलिसकर्मी) के पूछने पर कहा कि वह मैनेजर की हत्या करने जा रहा है. शक होने पर पुलिसकर्मी उसका पीछा किये. इस दौरान वह एक गाड़ी से लिफ्ट लेकर गुरुग्राम चला गया. इसकी जानकारी सीआइए पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी की घेराबंदी शुरू की गयी. आरोपी ने एक माह पहले वाट्सएप से पिस्टल के साथ अपनी फोटो और धमकी भरा ई मेल भी भेजा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement