28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली पर जुआ का लेकर कई जगह मारपीट, तनाव, कई लोग घायल

जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत मनीफीट बाजार के पास चंद्रशेखर सिंह उर्फ कपूरी ने मनीफीट निवासी राम स्वरूप गुप्ता के चेहरे पर शीशे के गिलास से हमला कर दिया. इससे ग्लास का टुकड़ा उनकी आंख में धंस गया और वह नीचे गिर पड़े. उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरहम पट्टी की. डॉक्टरों […]

जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत मनीफीट बाजार के पास चंद्रशेखर सिंह उर्फ कपूरी ने मनीफीट निवासी राम स्वरूप गुप्ता के चेहरे पर शीशे के गिलास से हमला कर दिया. इससे ग्लास का टुकड़ा उनकी आंख में धंस गया और वह नीचे गिर पड़े. उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मरहम पट्टी की. डॉक्टरों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं बताया जा सकता कि आंख में कितना गहरा जख्म है.
राम स्वरूप ने चंद्रशेखर सिंह उर्फ कपूरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत के अनुसार राम स्वरूप बुधवार सुबह अाठ बजे मनीफीट बाजार में दुकान पर चाय पी रहे थे. तभी चंद्रशेखर सिंह उर्फ कपूरी उनके पास आया और जुआ खेलने के लिए पैसे देने को कहा. राम स्वरूप ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद बात बकझक से मारपीट तक पहुंच गयी. अचानक कपूरी ने कांच का गिलास उनके चेहरे पर दे मारा.
बर्मामाइंस : जुआ को लेकर भिड़े दो पक्ष, तनाव
जमशेदपुर. बर्मामाइंस चूना भट्ठा स्थित सामुदायिक विकास केंद्र के पीछे जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में मारपीट से तनाव हो गया. सूचना पाकर बर्मामाइंस थानेदार रामयश प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा. देर रात तक सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को शिकायत नहीं मिली थी.
घटना गुरुवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक दीपावली को लेकर चूना भट्ठा में कुछ बच्चे आपस में 10-10 रुपये का जुआ खेल रहे थे. इस बीच बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी के सात-आठ युवक (दूसरे समुदाय के) पहुंचे. ये भी जुआ खेलने के लिए चूना भट्ठा के युवकों के बीच बैठ गये, जिसके बाद विवाद हो गया.
चूना भट्ठा के युवकों ने कैरेज कॉलोनी के युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. कैरेज कॉलोनी के युवकों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों में तनाव पैदा हो गया. माहौल बिगड़ने के पहले पुलिस पहुंच गयी और दोनों पक्षों के युवकों को वहां से हटाया.
उलीडीह : जुआ खेलने को लेकर युवक को चाकू मारा
जमशेदपुर . उलीडीह थानांतर्गत हयात कॉलोनी के पास जुआ खेलने के दौरान छोटका और उसके अन्य साथियों ने मिल कर मुस्ताक खान को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. चाकू मारने के बाद युवकों ने मुस्ताक की जेब से 4500 रुपये निकाल लिये और फरार हो गये. घायल मुस्ताक को पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, वहीं परिवार के लोगों को भी पुलिस ने सूचना दी है, लेकिन परिवार के लोगों ने एमजीएम आने से इंकार कर दिया है.
घटना गुरुवार की रात करीब 10 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुस्ताक अपने दोस्तों के साथ मिल कर जुआ खेल रहा था. उसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई और फिर छोटका ने चाकू से अचानक से हमला कर मौके से फरार हो गया. वहीं घायल मुस्ताक ने बताया कि वह मुखियाडांगा में चेचिस बनाने का काम करता है. गुरुवार की रात को वह काम करने के बाद अपने घर हयात नगर की ओर जा रहा था. उसी दौरान छोटका और उसके साथियों ने मिल कर पिटाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें