जमशेदपुर: टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन पर वार्ता निर्णायक दौर पर पहुंच चुकी है. ग्रेड रिवीजन पर शुक्रवार को करीब चार घंटे तक बातचीत हुई. कंपनी के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर पर यह मीटिंग हुई, लेकिन यह तय नहीं हो पाया कि डीए का समायोजन कितना होगा. मैनेजमेंट आज तक अड़ा हुआ है कि डीए का शत- प्रतिशत समायोजन नहीं होगा या फिर डीए का पैटर्न ही बदल दिया जाये.
इसको लेकर ग्रेड रिवीजन समझौता शनिवार को हो जायेगा, इसको लेकर संशय है. 30 फीसदी ही उम्मीद की जा सकती है कि शनिवार को समझौता हो जायेगा. शनिवार को हालांकि लंबी मीटिंग चलेगी. उम्मीद है कि वेज समझौता निर्णायक स्थिति पर आ जायेगा.