जमशेदपुर: मानगो गोल चक्कर के पास सोमवार की रात टेंपो में क्षमता से अधिक यात्री बिठाने के खिलाफ अभियान चलाया गया. छह टेंपो को पकड़ा गया. वहीं टेंपो पकड़ने के खिलाफ झाविमो-कांग्रेस के नेताओं ने जम कर हंगामा किया. ट्रैफिक दारोगा अशोक तिवारी के साथ हाथापाई की. साथ ही पुलिस द्वारा ओवर लोड में पकड़े गये छह टेंपो को जबरन छुड़ा लिया.
टेंपो चालकों के साथ इन नेताओं ने कुछ देर तक मानगो गोल चक्कर भी जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने तुरंत खाली करवा दिया. पुलिस ने हंगामा करनेवाले ओम प्रकाश सिंह उर्फ गुड्ड को हिरासत में ले लिया है. वह पश्चिमी विधानसभा के विधायक का प्रतिनिधि है.
देर रात मानगो थाना में सिटी एसपी कार्तिक एस ने मामले की जांच की. उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. दारोगा के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा था.
इसी दौरान मानगो थाना में काफी संख्या में टेंपो चालक व कांग्रेसी नेता पहुंचे. वे ओम प्रकाश सिंह को छोड़ने की मांग पर हंगामा करने लगे. सूचना पाकर साकची, बिष्टुपुर, उलीडीह, एमजीएम, आजादनगर, सीतारामडेरा थाना पुलिस पहुंची. देर रात तक वे लोग हंगामा करते रहे.