Advertisement
दो युवकों को पीटकर किया अधमरा, पांच हजार नकद व फोन छीना
जमशेदपुर : उलीडीह के जेपी स्कूल के समीप पुल पर तुरियाबेड़ा निवासी सुमित व विकास कुमार शर्मा को तीन युवकों ने पीटकर अधमरा कर दिया. हमलावरों ने विकास कुमार की जेब में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद लोगों ने भाग रहे दो युवकों को पकड़कर पुलिस को हवाले कर […]
जमशेदपुर : उलीडीह के जेपी स्कूल के समीप पुल पर तुरियाबेड़ा निवासी सुमित व विकास कुमार शर्मा को तीन युवकों ने पीटकर अधमरा कर दिया. हमलावरों ने विकास कुमार की जेब में रखे पांच हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद लोगों ने भाग रहे दो युवकों को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया. पकड़े गये युवकों में धीरु तथा अर्जुन शामिल है. घटना में शामिल फरार संतोष की तलाश पुलिस कर रही है.
उधर, पिटाई में घायल सुमित की स्थिति गंभीर होने पर उसे एमजीएम से टीएमएच रेफर कर दिया गया है. विकास के सिर में चोट आयी है. घायल विकास ने बताया कि वह तुरियाबेड़ा में रहता है और अल्युमीनियम चैनल बनाने का काम करता है. सोमवार दोपहर दो बजे वह अपने साथी सुमित के साथ बाइक से तुरियाबेड़ा जा रहा था.
जेपी स्कूल के पुल पर दो बाइकों में टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद उसने गिरे युवकों को उठाने में मदद की. इस बीच तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की और रुपये व फोन छीन लिये. मौके पर जुटी महिलाओं व लोगों ने इसका विरोध किया और मारपीट करने वाले दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया. इसके बाद पुलिस आयी और युवकों को पकड़कर थाना ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement