जमशेदपुर: शहर में तेज तापमान के कारण लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लू लगने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.शहर के लगभग सभी अस्पतालों में एक दर्जन से अधिक लू के मरीजों का इलाज चल रहा है.
अब तक एक दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज एमजीएम में किया जा चुका है. बुधवार को गंडक रोड स्थित स्टील हाउस के पास से गौतम नामक व्यक्ति को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. गौतम को उल्टी, दस्त व बदन दर्द की शिकायत है. डॉक्टरों ने जांच करने पर पाया कि उसे लू लगा है.