Advertisement
सैंपल फेल, होगी कार्रवाई, रिपोर्ट आने के बाद फूड इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को जारी किया नोटिस
जमशेदपुर : शहर में मिलावटी छेना, लूज बेसन, आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक बेची जा रही है. इसके अलावा सड़े हुए अंडे की भी बिक्री सामने आयी है. पिछले दिनों विभाग ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर 10 सैंपल लिये थे, जिसको जांच के लिए रांची भेजा गया था. अब रिपोर्ट आने पर 10 में से […]
जमशेदपुर : शहर में मिलावटी छेना, लूज बेसन, आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक बेची जा रही है. इसके अलावा सड़े हुए अंडे की भी बिक्री सामने आयी है. पिछले दिनों विभाग ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर 10 सैंपल लिये थे, जिसको जांच के लिए रांची भेजा गया था. अब रिपोर्ट आने पर 10 में से पांच सैंपल में मिलावट पायी गयी है. इसको लेकर पांच दुकानदारों को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है. वहीं इन पर केस करने के लिए डीसी को लिखा जा रहा है.
मिलावट रोकने में प्रशासन विफल
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत अब तक शहर में किसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. फूड इंस्पेक्टर गुलाब लकड़ा का दावा है कि पिछले दिनों 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी हुई. मिलावट की पुष्टि होने के बाद दोषी पर मामला दर्ज किया गया. हालांकि किसी का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि दोषी को पांच लाख तक जुर्माना या जुर्माना के साथ दो से तीन साल की सजा हो सकती है, इसके साथ ही उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement