जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जिला समन्वय समिति की बैठक कर मनरेगा, इंदिरा आवास, बिरसा आवास योजना, सिदो-कान्हु आवास योजना, एडिशनल सेंट्रल असिस्टेंस, कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण योजना, विधायक निधि, सांसद निधि एवं लंबित डीसी विपत्र की समीक्षा की.
लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश देते हुए डीसी ने सभी बीडीओ को चेतावनी दी कि उपलब्धि नहीं हुई तो कार्रवाई होगी. डीसी ने बारिश के दौरान संभव होने वाली छोटी योजनाओं को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर भगत एवं सभी बीडीओ उपस्थित थे.
मनरेगा : दोगुनी योजनायें भेजने का निर्देश. मनरेगा की समीक्षा में कहा गया कि 2014-15 में जिले का श्रम बजट का लक्ष्य 72.57 करोड़ का है. सभी बीडीओ से मनरेगा की योजनाओं की सूची मांगी गयी तथा तय श्रम बजट से दोगुनी योजनायें भेजने का निर्देश दिया .साथ ही बैठक में मानवश्रम दिवस व व्यय बढ़ाने का निर्देश दिया गया. फरवरी माह के एफटीओ में आ रही समस्या को ठीक करने का निर्देश दिया गया तथा सभी बीडीओ से लंबित एपटीओ की सूची मांगी गयी. आधार सीडिंग एवं एकाउंट फ्रिजिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया.
इंदिरा आवास
राशि खर्च कर सर्टिफिकेट दें नहीं तो कार्रवाई
इंदिरा आवास की 2014-15 के जिले के तय लक्ष्य 2468 को नियमानुकूल स्वीकृत करने तथा प्रथम किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिसका पिछले वर्ष का द्वितीय किस्त बकाया है उसे भी भुगतान करने का निर्देश दिया गया. 30 जून तक लंबित लगभग सात करोड़ रुपये खर्च कर शून्य करने तथा खर्च का सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया गया. सर्टिफिकेट नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.