जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रबंधन ने साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत बुधवार व गुरुवार को कंपनी की ओर से कॉलेज परिसर, भवन आदि की मापी की करायी गयी. पिछले महीने कंपनी के पदाधिकारियों ने केयू के कुलति डॉ आरपीपी सिंह से मिल कर कॉलेज के स्थानांतरण प्रस्ताव पर बात की थी.
उन्हें कंपनी की योजना की जानकारी देते हुए बताया था कि ग्रेजुएट कॉलेज को स्थानांतरित किया जाना है. साथ ही कॉलेज के पास की आवासीय कॉलोनी भी हटायी जा रही है.
जबकि आसपास में स्थित अन्य संस्थानों को भी अन्यत्र शिफ्ट करने का प्रस्ताव है. इस पर कुलपति डॉ सिंह ने पदाधिकारियों को बताया था कि ग्रेजुएट कॉलेज का स्थानांतरण राज्य सरकार की स्वीकृति बगैर संभव नहीं है. अत: कंपनी की ओर से कॉलेज स्थानांतरण को लेकर मास्टर प्लान मिलने पर ही उसे विचारार्थ विश्वविद्यालय की सिंडिकेट के समक्ष रखा जायेगा. उसकी सहमति के बाद ही राज्य सरकार के पास भेजा जा सकता है. मास्टर प्लान में विश्वविद्यालय ने कॉलेज कैंपस का निर्माण स्थल, भवन में कमरों की संख्या, प्रयोगशाला आदि के निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी है.