30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति प्रमाण पत्र पर दलालों का कब्जा

जमशेदपुर: अगर आप जमशेदपुर अंचल कार्यालय से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो दलालों से सावधान हो जायें. इन दिनों प्रमाण पत्र तत्काल बनवाने के नाम पर दलाल खूब चांदी काट रहे हैं. पूरे सिस्टम को अंचल कार्यालय कर्मियों की मिलीभगत से दलालों ने हाइजैक कर लिया है. दलालों की सक्रियता […]

जमशेदपुर: अगर आप जमशेदपुर अंचल कार्यालय से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो दलालों से सावधान हो जायें. इन दिनों प्रमाण पत्र तत्काल बनवाने के नाम पर दलाल खूब चांदी काट रहे हैं.

पूरे सिस्टम को अंचल कार्यालय कर्मियों की मिलीभगत से दलालों ने हाइजैक कर लिया है. दलालों की सक्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वे आवेदक को अंचल कार्यालय तक पहुंचने से पहले ही अपने गिरफ्त में लेते हैं. वे आवेदक को प्रमाण पत्र निर्गत करने में होने वाली परेशानी को गिना कर इतना डरा देते हैं कि आवेदक खुद प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए उनसे मिन्नतें करते हैं. उनसे प्रमाण पत्र बनाने के एवज में मोटी रकम वसूलते हैं.

100 से 500 तक करते हैं वसूली. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक छात्र, छात्रएं व अभिभावक प्रमाण पत्र के लिए परिसर का चक्कर लगा रहे हैं. इनकी विवशता का फायदा उठाकर दलाल सौ से पांच सौ रुपये तक वसूल रहे हैं. बताया जाता है कि राशि को दलाल व अंचल के कर्मचारी आधा-आधा बांट लेते हैं.

फरजीवाड़ा में माहिर हैं दलाल. प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में चलता-फिरता कोर्ट भी चलता है. दलाल अपनी पॉकेट में रेडिमेड शपथ पत्र लेकर चलते हैं. उसमें आवेदक का नाम, पता व आय, जाति ब्यौरा डाल कर मिनट में तैयार कर देते हैं. आलम यह है कि वे वकील का फर्जी हस्ताक्षर तक कर देते हैं.

दुकान व होटल बने कलेक्शन सेंटर. प्रखंड व अंचल कार्यालय के बाहर बने झोपड़ीनुमा होटल व फॉर्म बिक्री केंद्र आवेदन पत्र कलेक्शन सेंटर बन गया है. होटल चलाने वाले इस तरह दोहरी लाभ ले रहे हैं. अंचल कर्मचारियों के साथ उनकी भी अच्छी सांठ-गांठ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें