जमशेदपुर : विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा कि जब जमीन दान में देने की बात कही जा रही है तो फिर सीने में दर्द होना चिंता का विषय है. रघुवर राज में कानून का शासन चलेगा, गुंडागिरी-माफियागिरी नहीं चलेगी. स्थानीय लोगों के सुझाव पर पार्क का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पार्क रखा गया है. 12,53,218 रुपये की लागत से प्रथम चरण में पार्क की बाउंड्री निर्माण का शिलान्यास किया गया है अौर द्वितीय चरण में मैदान के शेष हिस्से में बाउंड्री, पाथ वे, हाई मास्ट, बच्चों के खेलकूद की व्यवस्था, लोगों के बैठने के लिए बेंच, पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. आर्य वैदिक स्कूल का सौंदर्यीकरण अौर जीर्णोद्धार भी किया जायेगा.
श्री अग्रवाल ने कहा कि खाता संख्या 2910, रकवा प्वाइंट 59 हेक्टेयर( 1.25 एकड़) टाटा सब लीज की जमीन है तथा 1977 में स्कूल का सरकारी करण किया गया जिसके हिसाब से मैदान की जमीन सरकारी है अौर उसे विकसित करने का काम किया जा रहा है. स्कूल में बच्चों के बेंच-डेस्क के लिए सरकार की अोर से 1.96 लाख रुपये दिये गये हैं. चार टीचर से संख्या बढ़ा कर पांच की गयी है. स्कूल में ड्रेस, किताब, भोजन सभी कुछ सरकार की अोर से दिया जा रहा है. कहा कि काशीडीह बागान एरिया 3 एवं 4 व नेहरू कॉलोनी को शीघ्र ही कच्ची सड़क से अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा.