21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सरी एडमिशन की बजी डुगडुगी 29 सितंबर से मिलेगा निजी स्कूलों का फाॅर्म

जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी व यूकेजी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्कूल में इंट्री प्वाइंट अलग-अलग है. यही कारण है कि प्रबंधनों ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. शहर में सबसे पहले हिलटॉप स्कूल में नर्सरी में एडमिशन का फाॅर्म दिया जायेगा. हिलटॉप […]

जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी व यूकेजी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्कूल में इंट्री प्वाइंट अलग-अलग है. यही कारण है कि प्रबंधनों ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. शहर में सबसे पहले हिलटॉप स्कूल में नर्सरी में एडमिशन का फाॅर्म दिया जायेगा. हिलटॉप 29 सितंबर को फाॅर्म जारी करेगा. इस साल शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल अॉनलाइन ही फॉर्म बेचने की तैयारी में हैं. स्कूल की आधिकारिक साइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे सबमिट करना होगा. कुछ स्कूलों में ऑफलाइन विकल्प भी रहेगा. स्कूल प्रबंधनों के मुताबिक अभिभावकों की सहूलियत के लिए ही यह तैयारी की गयी है.

हिलटॉप, वेली व्यू, डीबीएमएस व तारापोर ने जारी की तिथि. शहर के प्राइवेट स्कूलों में अगले साल होने वाले एडमिशन की तिथि सबसे पहले हिलटॉप स्कूल ने जारी की है. स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार यहां सिर्फ 29 सितंबर को ही सुबह 8.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक नर्सरी का फार्म बांटा जायेगा. 6 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक फाॅर्म जमा लिया जायेगा. टेल्को के ही वेली व्यू स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए एक अक्तूबर से फाॅर्म मिलेगा. स्कूल प्रबंधन की अोर से बताया गया कि यहां 31 अक्तूबर तक फाॅर्म दिया जायेगा. तारापोर एग्रिको प्रबंधन ने भी नर्सरी में एडमिशन की तिथि तय कर दी है. प्रिंसिपल एमी बिलिमोरिया के अनुसार 10 अौर 11 अक्तूबर को फाॅर्म दिया जायेगा. फाॅर्म 11 बजे से लेकर 12 बजे तक ही मिलेगा. यहां आम लोगों के लिए एक सितंबर को नोटिस बोर्ड में इससे संबंधित नोटिस चस्पा कर दी जायेगी. डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए 26 से 31 अक्तूबर के बीच फाॅर्म मिलेगा. केपीएस मानगो में अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में फाॅर्म मिलेगा.
किस स्कूल में कितनी सीटों पर नर्सरी-एलकेजी में होगा एडमिशन
स्कूल एंट्री प्वाइंट कुल सीट
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट एलकेजी 150
सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल एलकेजी 135
नरभेराम हंसराज स्कूल एलकेजी 136
चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर एलकेजी 75
शिक्षा निकेतन स्कूल नर्सरी 105
हिलटॉप स्कूल नर्सरी 150
गुलमोहर स्कूल नर्सरी 200
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल नर्सरी 200
एमएनपीएस नर्सरी 120
स्कूल इंट्री प्वाइंट कुल सीट
केएसएमएस नर्सरी 200
एडीएल सनशाइन एलकेजी 100
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल एलकेजी 250
जेएच तारापोर एलकेजी 125
लोयोला स्कूल यूकेजी 250
कारमेल जूनियर कॉलेज नर्सरी 180
बेल्डीह चर्च स्कूल नर्सरी 220
दयानंद पब्लिक स्कूल नर्सरी/एलकेजी 180
टैगोर एकेडमी नर्सरी/ एलकेजी 151
75 फीसदी स्कूलों में होगी अॉनलाइन लॉटरी
एडमिशन के लिए बच्चों के नाम का चयन किस तकनीक से होगा, यह स्कूल प्रबंधन ही तय करेगा. लेकिन जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि शहर के करीब 75 फीसदी स्कूल अॉनलाइन लॉटरी ही करवायेंगे. अध्यक्ष बेली बोधनवाला ने कहा कि लॉटरी पूरी तरह से पारदर्शी होगी. गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए कुल सीट का 25 फीसदी आरक्षित रहेगा.
जनवरी के तीसरे शनिवार
को जारी होगा रिजल्ट
नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे जमा किया जायेगा. इसके बाद स्कूल प्रबंधनों द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा, लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन ही तय करेगा. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया है कि लॉटरी का रिजल्ट जनवरी 2019 के तीसरे शनिवार को जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें