जमशेदपुर : ऑटो व स्कूली वाहन चालकों ने दो दिन बाद बुधवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ के संरक्षक बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में ऑटो चालकों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप बिरथरे से मिला. वार्ता के बाद संघ ने दिन के करीब 2.15 बजे हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी. शाम करीब चार बजे से शहर की सड़कों पर ऑटो दौड़ने लगे. मिनी बस एसोसिएशन व स्कूली वाहन चालकों ने पहले ही हड़ताल खत्म कर दी थी.
Advertisement
वाहनों की सामान्य जांच जारी रहेगी
जमशेदपुर : ऑटो व स्कूली वाहन चालकों ने दो दिन बाद बुधवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी. शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक-संचालक संघ के संरक्षक बन्ना गुप्ता के नेतृत्व में ऑटो चालकों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप बिरथरे से मिला. वार्ता के बाद संघ ने दिन के करीब 2.15 बजे हड़ताल समाप्त […]
प्रशासन कागजात बनाने में करेगा सहयोग : वार्ता के दौरान उपायुक्त अमित कुमार ने चालकों को स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन अोवरलोडिंग से कोई समझौता नहीं करेगा. वाहनों की सामान्य जांच जारी रहेगी. प्रशासन कागजात बनाने में चालकों को आवश्यक सहयोग करेगा. संघ के संरक्षक बन्ना गुप्ता ने प्रशासन की बातों से सहमति जतायी और हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी.
इससे पहले दिन के 12.15 बजे बन्ना गुप्ता ने एलान किया था कि ऑटो चालकों की हड़ताल जारी रहेगी. वह गुरुवार सुबह 10 बजे से ऑटो चालकों की मांग के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठेंगे. पर ठीक दो घंटे बाद उन्होंने हड़ताल समाप्त करने का एलान कर दिया. वार्ता में एडीएम सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन भी मौजूद थे.
कैंप लगायेगा प्रशासन
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया : वार्ता में स्कूली वाहनों को जिला परिवहन कार्यालय की ओर से जारी आदेश का अनुपालन करने और अोवरलोडिंग से कोई समझौता नहीं करने को कहा गया है. चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रशासन कैंप लगायेगा. ब्लड ग्रुप की जांच के लिए रेड क्राॅस में कैंप लगेगा. परमिट को लेकर डिवीजनल कमिश्नर से बात हुई है. इसके लिए भी कैंप लगाने पर सहमति बनी है. पहचान के लिए स्कूली वाहनों में अलग कलर की पट्टी लगाने को कहा गया है. सभी वाहनों के आगे चालक का नाम, मोबाइल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस लिखना अनिवार्य होगा. संभव हो सके तो गाड़ी में डस्टबीन रखने कहा गया है, ताकि बच्चे उसमें रैपर फेंक सके. संघ ने प्रशासन को वाहन में यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भरोसा दिया है.
जांच से संघ को आपत्ति नहीं
उपायुक्त ने कहा : गाड़ियों की सामान्य जांच पर संघ ने कोई आपत्ति नहीं जतायी है. बुधवार की वार्ता में चालकों का ड्रेस कोड मुद्दा नहीं बना. वार्ता में प्राथमिक बिंदुओं को ही रखा गया. सामान्य यात्री वाहन में सीट के अनुसार यात्री बैठाने और स्कूली वाहन में डेढ़ गुणा ज्यादा के संबंध में पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय समेत अन्य स्तर पर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन प्रशासन सुनिश्चित करायेगा. वर्तमान प्राथमिकता को ध्यान में रख कर ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, अोवरलोडिंग, सेफ्टी और सिक्यूरिटी के मुद्दे पर वार्ता की गयी. फिटनेस को जांच से बाहर रखने की बात नहीं की है.
टेंपो चालकों की हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल के समर्थन में गुरुवार की सुबह 10 बजे से आमरण अनशन पर बैठेंगे.
हम जांच विरोधी नहीं. हड़ताल खत्म की जाती है. शहर के लोगों व बच्चों को हुई परेशानी के लिए हाथ जोड़ कर माफी मांगते हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement