Advertisement
पांच तल्ला बिल्डिंग को खाली जमीन बता कटा होल्डिंग नंबर
जमशेदपुर : कदमा उलियान गुरुद्वारा रोड, दुर्गामंदिर के समीप पांच तल्ले बिल्डिंग को खाली जमीन बताकर अॉनलाइन सैफ नंबर (होल्डिंग नंबर) लेने का एक फर्जीवाड़ा पकड़ाया है. सूत्रों के मुताबिक होल्डिंग नंबर जारी करने के बाद अक्षेस प्रशासन की टीम के जांच में उक्त मामला ना केवल पकड़ा, बल्कि उक्त होल्डिंग नंबर को रद्द करने […]
जमशेदपुर : कदमा उलियान गुरुद्वारा रोड, दुर्गामंदिर के समीप पांच तल्ले बिल्डिंग को खाली जमीन बताकर अॉनलाइन सैफ नंबर (होल्डिंग नंबर) लेने का एक फर्जीवाड़ा पकड़ाया है. सूत्रों के मुताबिक होल्डिंग नंबर जारी करने के बाद अक्षेस प्रशासन की टीम के जांच में उक्त मामला ना केवल पकड़ा, बल्कि उक्त होल्डिंग नंबर को रद्द करने की कार्रवाई की गयी है.
यहां बता दें कि जमशेदपुर अक्षेस में होल्डिंग टैक्स लागू नहीं है, लेकिन प्रॉपर्टी के खरीद-बिक्री अौर रजिस्ट्री कराने के लिए सैफ नंबर अनिवार्य है. इस कारण यहां अॉनलाइन सैफ (सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म) नंबर लेने के लिए सेटिंग-गेटिंग कर खेल हो रहा है. खासकर तथ्य को छिपाकर होल्डिंग नंबर लेने सरकार के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है.
वर्ष 2018-19 के लिए होल्डिंग नंबर लिया. सूत्रों के मुताबिक जमशेदपुर अक्षेस में पी मजूमदार ने इस साल गत आठ परवरी 2018 को उनके 12 कट्ठे जमीन को खाली जमीन दिखाकर अॉनलाइन सैफ नंबर 445165080218044201 हासिल किया, जबकि वहां पांच तल्ले बिल्डिंग का तीन ब्लॉक का निर्माण हो चुका था. उक्त तथ्य को छिपाकर सैफ नंबर लेने को जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने गलत नियत से किया हुआ कार्य माना है अौर उनके होल्डिंग नंबर को रद्द करने की अनुशंसा झारखंड सरकार नगर विकास विभाग से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement