30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जांच में बढ़ रही चिल्ड्रेन होम की सूची

जमशेदपुर : जिले में चल रहे चिल्ड्रेन होम की अलग-अलग स्तर से जांच जारी है. अब तक दो स्तर से हुई जांच में यह बात सामने आयी है कि कुछ चिल्ड्रेन होम को छोड़ कर दोनों जांच में चिल्ड्रेन होम के अलग-अलग नाम सामने आये हैं. प्रशासन के पास जिले में संचालित चिल्ड्रेन होम की […]

जमशेदपुर : जिले में चल रहे चिल्ड्रेन होम की अलग-अलग स्तर से जांच जारी है. अब तक दो स्तर से हुई जांच में यह बात सामने आयी है कि कुछ चिल्ड्रेन होम को छोड़ कर दोनों जांच में चिल्ड्रेन होम के अलग-अलग नाम सामने आये हैं. प्रशासन के पास जिले में संचालित चिल्ड्रेन होम की सही जानकारी नहीं होने से उसकी मॉनीटरिंग सही तरीके से नहीं हो पाने की बात सामने आयी है.
एसएसपी के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी, जमशेदपुर सदर की सीडीपीअो दुर्गेश नंदनी, सीडब्ल्यूसी सदस्य आलोक भास्कर की टीम ने सात जुलाई से शहर के चिल्ड्रेन होम की जांच शुरू की थी. उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर जांच टीम ने बाराद्वारी स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी, सोनारी स्थित सहयोग विलेज, सोनारी स्थित चाइल्ड केयर, डिमना रोड स्थित बंद हो चुके सोमाया चिल्ड्रेन होम, बिरसा नगर स्थित मिशेल अोबामा, आनंद मार्ग चिल्ड्रेन होम, टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की जांच कर रिपोर्ट एसएसपी अौर एसडीअो को सौंपी थी, हालांकि जांच समिति को बाद में कुल 11 चिल्ड्रेन होम की सूची मिली थी.
इसके बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में आयी जांच टीम ने 16 अगस्त को घाटशिला के दामपाड़ा स्थित कांठा सिंह अनाथालय, बेनाशोल स्थित बैथेल चिल्ड्रेन होम गर्ल्स, हेंदलजुड़ी स्थित बैथेल चिल्ड्रेन होम ब्वॉयज, सालबनी स्थित महा मिलन सेवाश्रम संघ की तथा 17 अगस्त को करनडीह स्थित संप्रेक्षण गृह-बाल गृह (सरकारी), परसुडीह स्थित अोपेन शेल्टर होम (बंद मिला), सरजामदा स्थित मस्ती की पाठशाला, खड़ंगाझाड़ स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट, सोनारी स्थित सहयोग विलेज, बाराद्वारी स्थित मिशनरीज अॉफ चैरिटी, बिरसानगर स्थित मिशेल अोबामा व आनंद मार्ग चिल्ड्रेन होम की जांच की थी.
आयोग की जांच में कई ऐसे चिल्ड्रेन होम के नाम आये थे, जो पहली जांच टीम की सूची में नहीं थे. जिससे यह बात सामने आ रही है कि जिले स्तर पर सभी चिल्ड्रेन होम की सूची उपलब्ध नहीं है, जबकि नियमानुसार किसी चिल्ड्रेन होम में रखे जाने वाले बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करना जरूरी है. दो जांच के बाद अब नये सिरे से एसडीअो माधवी मिश्रा के नेतृत्व में सभी चिल्ड्रेन होम की जांच कराने की तैयारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें