28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 सदस्यीय कमेटी गठित दोषियों पर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा में श्री गुरु अजरुन देव जी के शहीदी दिवस पर हुई तलवारबाजी की घटना की जांच सीजीपीसी द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी करेगी. जिस भी पक्ष के लोग दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ सीजीपीसी धार्मिक पंथ के तहत कार्रवाई करेगी. ऐसा निर्णय सीजीपीसी की एक अहम बैठक में सोमवार की देर शाम […]

जमशेदपुर: टिनप्लेट गुरुद्वारा में श्री गुरु अजरुन देव जी के शहीदी दिवस पर हुई तलवारबाजी की घटना की जांच सीजीपीसी द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी करेगी.

जिस भी पक्ष के लोग दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ सीजीपीसी धार्मिक पंथ के तहत कार्रवाई करेगी. ऐसा निर्णय सीजीपीसी की एक अहम बैठक में सोमवार की देर शाम को लिया गया. बैठक में मौजूद सभी गुरुद्वारा कमेटी ने एक स्वर से निर्णय लिया कि सीजीपीसी गुरुद्वारा कमेटियों का नेतृत्व करती है, इस वजह से धार्मिक मामलों में सीजीपीसी द्वारा जो भी फैसला लिया जायेगा वह सभी के लिए मान्य होगा.

इसकी जानकारी सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि दोबारा इस तरह की घटना न हो, इसके लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. कहा गया कि गुरुद्वारा को राजनीति से दूर रखा जाये.

राजनीति के कारण ही गुरुद्वारों में कई तरह की घटनाएं हो रही हैं. गुरुद्वारों में पैठ बनाने के लिए आयोजित समारोह में सिरोपा भेंट कर सम्मानित करने पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, चेरयमैन हरनेक सिंह, महेंद्र सिंह, हरदयाल सिंह, रंजीत सिंह, अकाली दल के प्रधान राम किशन सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, निरंजन सिंह, गुरदयाल सिंह, जोगा सिंह, नानक सिंह, दलजीत सिंह, मुखेंद्र सिंह, पाल सिंह, गुरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, दलबीर सिंह, गुरचरण सिंह भोगल, सतनाम सिंह सिद्धू, जसवंत सिंह भौमा, भुपेंद्र सिंह, तरसेम सिंह, जसबीर सिंह, अजीत सिंह समेत कई गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें