Advertisement
अनुदान लेने से आक्रोशित शिक्षकों ने िकया इनकार
जमशेदपुर : मैट्रिक व इंटर में खराब रिजल्ट देनेवाले पूर्वी सिंहभूम के वित्त रहित स्कूलों व कॉलेजों की अनुदान राशि में 85 लाख की कटौती को लेकर इन संस्थानों में आक्रोश है. वित्तरहित शिक्षण संस्थानों ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है. 17 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी. इस दिन राज्य भर के वित्त […]
जमशेदपुर : मैट्रिक व इंटर में खराब रिजल्ट देनेवाले पूर्वी सिंहभूम के वित्त रहित स्कूलों व कॉलेजों की अनुदान राशि में 85 लाख की कटौती को लेकर इन संस्थानों में आक्रोश है. वित्तरहित शिक्षण संस्थानों ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी है. 17 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी. इस दिन राज्य भर के वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.
झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने बताया, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के प्रति गलत नजरिया है. शिक्षण संस्थानों के शिक्षक बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनका हक मार रही है. इसी वजह से राज्य भर में वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.
क्या तय हुई है आंदोलन की रूप-रेखा
17 अगस्त को शिक्षकों और कर्मियों की हड़ताल
अनुदान राज्य के कोई भी स्कूल-कॉलेज नहीं लेंगे
2018-2019 के लिए कोई भी स्कूल-कॉलेज अनुदान को लेकर अॉनलाइन आवेदन नहीं देगा
24 अगस्त को शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के विधायक का घेराव करेंगे
पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राजभवन के समक्ष धरना िदया जायेगा
आठ सितंबर को अपने-अपने क्षेत्र का हाइवे जाम िकया जायेगा
दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन सीएम आवास का घेराव करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement