जमशेदपुर : धातकीडीह व आसपास के क्षेत्र में जॉन्डिस पीड़ित मरीजों के इलाज और बचाव के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी शनिवार को सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल से ली. सर्विलेंस विभाग में आयोजित बैठक में डाॅ पाल ने सिविल सर्जन को बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के रक्त व आपूर्ति हो रहे पानी का नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है. शनिवार को जुस्को द्वारा पानी के पाइपलाइन की सफाई की गयी.
धातकीडीह के कई स्थानों पर पानी की पाइपलाइन जाम है, जिसमें कचरा जमा है. इससे कुछ इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी. जुस्को की ओर से धातकीडीह मदरसा व तारापुर स्कूल के पास पानी की पाइपलाइन की सफाई करायी गयी. डॉ साहिर पाल ने बताया कि रक्त व पानी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि बीमारी वायरस के कारण फैल रही है या किसी अन्य कारण से. बैठक में डॉ असद, सुशील तिवारी आदि उपस्थित थे.