Advertisement
चालकों काे माेहलत मिले नहीं, ताे मंगलवार से हड़ताल, झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
जमशेदपुर : झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के मुख्य संरक्षक डॉ पवन कुमार पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन विशेष कैंप लगाकर टेंपाे चालकाें के कागजात काे दुरुस्त करने की मुहिम चलाये. चालकाें काे भी कुछ समय प्रदान किया जाना चाहिए. जिला प्रशासन के सहयाेग का साेमवार तक इंतजार किया जायेगा, प्रशासन ने यदि सकारात्मक […]
जमशेदपुर : झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के मुख्य संरक्षक डॉ पवन कुमार पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन विशेष कैंप लगाकर टेंपाे चालकाें के कागजात काे दुरुस्त करने की मुहिम चलाये. चालकाें काे भी कुछ समय प्रदान किया जाना चाहिए. जिला प्रशासन के सहयाेग का साेमवार तक इंतजार किया जायेगा, प्रशासन ने यदि सकारात्मक भूमिका नहीं दिखायी, ताे मंगलवार से सभी टेंपाे चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
उक्त बातें डॉ पांडेय ने साकची आम बगान में टेंपाे चालकाें की एक सभा काे संबाेधित करते हुए कही. आम बगान में रैली काे संबाेधित करने के बाद टेंपाें चालकाें ने रैली निकाली.उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उपायुक्त से मांग की कि फिलहाल चेकिंग काे बंद कर एक माह का समय दिया जाये. प्रशासन एक कैंप केवल अॉटाे चालकों के लिए लगाये, जहां सिर्फ अॉटाे चालकाें का ही काम हाे. रैली में अरुप घोष, पप्पू सिंह, मो दानिश, ललित ढिंगरा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement